Hansika Motwani की मां ने सोहेल कथूरिया की फैमिली से क्यों मांगे थे हर मिनट के लिए 5 लाख रुपये? ये है बड़ी वजह
Hansika Motwani: हंसिका मोटवानी ने सोहेल संग रॉयल वेडिंग की थी. वहीं हंसिका के शो ‘लव शादी ड्रामा’ में एक्ट्रेस की मां सोहेल की फैमिली से देर से आने पर 5 लाख रुपये की डिमांड करती नजर आई.
![Hansika Motwani की मां ने सोहेल कथूरिया की फैमिली से क्यों मांगे थे हर मिनट के लिए 5 लाख रुपये? ये है बड़ी वजह Hansika Motwani mother Mona Motwani demand Rs 5 lakh for every minute from Sohail Kathuria family for being late in ceremony Hansika Motwani की मां ने सोहेल कथूरिया की फैमिली से क्यों मांगे थे हर मिनट के लिए 5 लाख रुपये? ये है बड़ी वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/18/1614cdca2e589d289507f794e99da3a81679109935107209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hansika Motwani Sohael Kathuriya: हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया की शादी काफी रॉयल थी. इस जोड़े ने दिसंबर 2022 में राजस्थान के जयपुर के मुंडोता किले और पैलेस में एक इंटीमेट वेडिंग की थी. वहीं हंसिका के ‘लव शादी ड्रामा’ के लेटेस्ट एपिसोड में एक्ट्रेस की मां मोना मोटवानी दूल्हे सोहेल के फैमिली मेंबर्स से फंक्शन में देर से आने के लिए 5 लाख रुपये की डिमांड करते हुए नजर आ रही हैं.
हंसिका की मां ने सोहेल की फैमिली से मांगे थे 5 लाख
हंसिका-सोहेल की शादी की रस्में बिना किसी रोक-टोक के निभाई गईं. हालांकि हंसिका की मां सोहेल के परिवार से नाराज थीं. वह उनकी शिकायत करती नजर आईं. एक्ट्रेस की मां मोना ने कहती नजर आती हैं, “मेरी एक रिक्वेस्ट है. कथूरिया वे लोग हैं जो बहुत देर से आते हैं और मोटवानी बहुत समय के पाबंद होते हैं. अगर आप आज देर से आए तो आपको हर मिनट की देरी के लिए मुझे 5 लाख रुपये देने होंगे. मैं ये रिक्वेस्ट इसलिए कर रही हूं क्योंकि अशुभ समय शाम 4:30 बजे से शाम 6 बजे के बीच है. इसलिए मैं रिक्वेस्ट करती हूं कि क्या आप थोड़ा जल्दी आ सकते हैं.”
सोहेल को मंडप में इंतजार करता देख हंसिका हुई थीं इम्प्रेस
बाद में, हंसिका ने सोहेल को मंडप में इंतजार करते हुए देखकर अपनी फीलिंग्स बयां कीं. उन्होंने कहा कि यह एक बेहद प्यारा मोमेंट था. एक्ट्रेस कहती हैं, "इस बात ने मुझे बहुत इम्प्रेस किया और मैं ऐसी था जैसे 'मैं अपनी लाइफ के प्यार से शादी कर रहा हूं.' यह सबसे अच्छा अहसास था. चीजें रियल हो रही हैं. मैं शादी कर रही हूं. मुझे नहीं पता कि इसे कैसे समझाऊं. और यह कुछ बहुत अलग था और मैं रोने लगी. ”
View this post on Instagram
सोहेल मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं
बता दें कि हंसिका के पति सोहेल मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं.वे हंसिका की इवेंट मैनेजमेंट फर्म के लिए एक डेजिग्नेटेड पार्टनर के रूप में भी काम करते हैं. वह एक एंटरप्रेन्योर हैं और एक टेक्सटाइल फर्म के भी मालिक हैं जो 1985 से ग्लोबली कपड़ों को एक्सपोर्ट कर रही है. वहीं पिछले साल नवंबर में हंसिका ने सोहेल के साथ अपनी सगाई की अनाउंसमेंट कर सभी को चौंका दिया था. एक्ट्रेस ने एफिल टॉवर के सामने सोहेल के प्रपोज करने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसके कुछ महीनों बाद कपल ने ग्रैंड रॉयल वेडिंग की थी. फिलहाल हंसिका और सोहेल हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)