Hanu Man Box Office Collection Day 15: 'फाइटर' के आगे ‘हनु मान’ ने फिर भरी हुंकार, रिपब्लिक डे पर फिल्म की कमाई में आया जबरदस्त उछाल, जानें-15वें दिन का कलेक्शन
Hanu Man Box Office Collection: तेजा सज्जा की ‘हनु मान’ की कमाई में गणतंत्र दिवस पर जबरदस्त उछाल आया और इसने बॉक्स ऑफिस पर 15वें दिन फिर अच्छा कलेक्शन कर किया.
![Hanu Man Box Office Collection Day 15: 'फाइटर' के आगे ‘हनु मान’ ने फिर भरी हुंकार, रिपब्लिक डे पर फिल्म की कमाई में आया जबरदस्त उछाल, जानें-15वें दिन का कलेक्शन Hanu Man Box Office Collection Day 15 Teja Sajja Film Fifteenth Day Third Friday Collection Amid Fighter Hanu Man Box Office Collection Day 15: 'फाइटर' के आगे ‘हनु मान’ ने फिर भरी हुंकार, रिपब्लिक डे पर फिल्म की कमाई में आया जबरदस्त उछाल, जानें-15वें दिन का कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/26/c1ac70ea0062ed854c663560c5dd67e11706291487715209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hanu Man Box Office Collection Day 15: तेजा सज्जा की तेलुगु सुपरहीरो ‘हनु मान’ को रिलीज के साथ ही कईं बड़ी फिल्मों महेश बाबू की गुंटूर कारम, विजय सेतुपति-कैटरीना कैफ स्टारर मैरी क्रिसमस और धनुष की कैप्टन मिलर सहित कईं फिल्मों के साथ महाक्लैश करना पड़ा था. ‘हनु मान’ की ओपनिंग धीमी रही लेकिन फिर इसने बॉक्स ऑफिस पर जो रफ्तार पकड़ी उसने सभी को हैरान कर दिया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन किया है. हालांकि फाइटर की रिलीज के साथ ‘हनु मान’ की कमाई पर असर पड़ा है. चलिए यहां जानते हैं ‘हनु मान’ ने रिलीज के 15वें दिन कितनी कमाई की है?
‘हनु मान’ ने 15वें दिन कितना कलेक्शन किया
तेजा सज्जा का ‘हनु मान’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है. इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. 8.05 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग करने वाली इस फिल्म की कमाई में हर दिन इजाफा हुआ. यहां तक कि इस फिल्म ने महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' को भी पीछे छोड़ दिया था. वहीं अब ‘हनु मान’ को ऋतिक रोशन की लेटेस्ट रिलीज फाइटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है बावजूद इसके ‘हनु मान’ बॉक्स ऑफिस पर अपन पकड़ मजबूत बनाए हुए है. जहां रिलीज के 14वें दिन ‘हनु मान’ ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था तो वहीं 15वें दिन गणतंत्र दिवस के मौके पर एक बार फिर इस फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया. ‘हनु मान’ की 15वें दिन यानी तीसरे फ्राइडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनलिक की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबित ‘हनु मान’ ने रिलीज के 15वें दिन यानी तीसरे फ्राइडे 8.50करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘हनु मान’ का 15 दिनों का कुल कलेक्शन अब 158.90करोड़ रुपये हो गया है.
‘हनु मान’ ने वर्ल्डवाइड कितनी कर ली कमाई?
‘हनु मान’ का देश ही नहीं दुनियाभर में जबरदस्त क्रेद देखने को मिल रहा है. छोटे बजट में बनी छोटे स्टारकास्ट वाली इस फिल्म को वर्ल्डवाइड ऑडियंस से काफी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने फिल्म की दुनियाभर में हुई कमाई के आंकड़े शेयर किये हैं. इसके मुताबिक ‘हनु मान’ ने रिलीज के 14 दिनों में वर्ल्डवाइड 236.22 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं 15वें दिन फिल्म 240 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
‘हनु मान’ स्टार कास्ट
‘हनु मान’ का निर्देशन प्रशांत वर्मा ने किया है. फिल्म में तेजा सज्जा के अलावा वारालक्ष्मी सरतकुमार, विनय राय और अमृता अय्यर ने अहम रोल प्ले किया है.
यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण' में हुई Vijay sethupathi की एंट्री? इस किरदार में आयेंगे नजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)