Hanu Man Box Office Collection Day 18: थर्ड मंडे टेस्ट में फेल हुई ‘हनु मान’, दो करोड़ भी नहीं कमा पाई तेजा सज्जा की फिल्म, 18वें दिन का कलेक्शन जान लगेगा झटका
Hanu Man Box Office Collection: तेजा सज्जा की ‘हनु मान’ पिछले 17 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. हालांकि 18वें दिन इस फिल्म ने पहली बार 2 करोड़ से कम कारोबार किया है.
![Hanu Man Box Office Collection Day 18: थर्ड मंडे टेस्ट में फेल हुई ‘हनु मान’, दो करोड़ भी नहीं कमा पाई तेजा सज्जा की फिल्म, 18वें दिन का कलेक्शन जान लगेगा झटका Hanu Man Box Office Collection Day 18 Teja Sajja Film Eighteenth Day Third Monday Collection amid Fighter Hanu Man Box Office Collection Day 18: थर्ड मंडे टेस्ट में फेल हुई ‘हनु मान’, दो करोड़ भी नहीं कमा पाई तेजा सज्जा की फिल्म, 18वें दिन का कलेक्शन जान लगेगा झटका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/29/05e70cea35ee6313fef897168cf9f2e01706552763345209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hanu Man Box Office Collection Day 18: तेजा सज्जा स्टारर प्रशांत वर्मा निर्देशित पहली इंडियन सुपरहीरो फिल्म, ‘हनु मान’ का बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्म कर रही है. ये फिल्म 12 जनवरी को महेश बाबू स्टारर ‘गुंटूर कारम’, धनुष स्टारर कैप्टन मिलर, विजय सेतुपति- कैटरीना कैफ स्टारर मैरी क्रिसमस सहित कईं फिल्मों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
ये फिल्म रिलीज के बाद से ही दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है. ये फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी शानदार करोबार कर रही है. यहां तक कि ये फिल्म ऋतिक रोशन की फाइटर को भी जबरदस्त टक्कर दे रही है. चलिए जानते हैं ‘हनु मान’ ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे मंडे कितने करोड़ की कमाई की है?
‘हनु मान’ ने 18वें दिन कितनी कमाई की?
‘हनु मान’ पिछले तीन हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. छोटे बजट और छोटे स्टारकास्ट वाली इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में अब भी खूब भीड़ उमड़ रही है. फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘हनु मान’ पहले हफ्ते में 99.85 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे हफ्ते में ‘हनु मान’ ने 58.65 करोड़ की कमाई की थी. ये फिल्म तीसरे हफ्ते में भी दमदार कलेक्शन कर रही है.
कमाई की बात करें तो तीसरे शनिवार फिल्म ने 6.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं तीसरे रविवार इस फिल्म की कमाई में 18.46 फीसदी का उछाल आया और इसने 7.7 करोड़ का बंपर कलेक्शन किया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 18वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘हनु मान’ ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे मंडे को 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘हनु मान’ की 18 दिनों की कुल कमाई अब 174.45 करोड़ रुपये हो गई है.
‘हनु मान’ ने वर्ल्डवाइड कितनी की कमाई?
‘हनु मान’ का दुनियाभर मे भी खूब डंका बज रहा है. फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी दुनियाभर में शानदार कमाई कर रही है. इस फिल्म ने 21.35 करोड़ से ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 21.35 करोड़ से ओपनिंग की थी. इसके बाद फिल्म ने धुंआधआर परफॉर्म किया और वर्ल्डवाइड 17 दिनों में 269.72 करोड़ का कलेक्शन कर लिया. वहीं 18वें दिन फिल्म के 270 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लेगी.
#Hanuman WW Box Office
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 29, 2024
Hanuman is marching towards ₹275 cr gross mark.
Terrific run continues despite stiff competition from other releases.… pic.twitter.com/zlLWiqdERO
‘हनु मान’ स्टार कास्ट
तेजा सज्जा ने ‘हनु मान’ में लीड रोल प्ले किया है और फिल्म में वे हनुमंथु की भूमिका में हैं. वहीं अमृता अय्यर उनकी प्रेमिका मीनाक्षी के रोल में हैं, और वरलक्ष्मी सरथकुमार हनुमंथु की बहन अंजम्मा हैं. इस पहली तेलुगु सुपरहीरो फिल्म में वेनेला किशोर, सत्या, विनय राय, गेटअप श्रीनू, राज दीपक शेट्टी, समुथिरकानी, कौशिक महता और भानु प्रकाश जैसे कईं कलाकारों ने भी अहम रोल प्ले किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)