Hanu Man Box Office Collection Day 24: ‘हनु मान’ ने चौथे संडे फिर भरी हुंकार, तगड़ी कमाई से हिला डाला बॉक्स ऑफिस, जानें- 24वें दिन का कलेक्शन
Hanu Man Box Office Collection: तेजा सज्जा की ‘हनु मान’ ने बॉक्स ऑफिस हिला डाला है. ये फिल्म रिलीज के चौथे हफ्ते में भी दमदार कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने चौथे संडे एक बार फिर शानदार कमाई की है.
Hanu Man Box Office Collection Day 24: तेजा सज्जा की तेलुगु सुपरहीरो फिल्म ‘हनु मान’ का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है. इस छोटे बजट की फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और इसी के साथ ‘हनु मान’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. ‘हनु मान’ की जबरदस्त वीएफक्स से लेकर इसकी कहानी और कलाकारों की दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘हनु मान’ ने रिलीज के 24वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
‘हनु मान’ ने रिलीज के 24वें दिन कितनी कमाई की?
‘हनु मान’ को अब रिलीज हुए एक महीना होने वाला है. इस दौरान इस फिल्म ने दमदार कलेक्शन कर लिया है. ये फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ‘हनु मान’ को रिलीज के पहले दिन से महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ से लेकर धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ सहित कईं फिल्मों से महाक्लैश किया था. हालांकि ‘हनु मान’ ने बॉक्स ऑफिस पर इन तमाम फिल्मों को जबरदस्त मात दी है. ये फिल्म अब ऋतिक रोशन स्टारर ‘फाइटर’ को भी टक्कर दे रही है.
‘हनु मान’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 89.8 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे हफ्ते में ‘हनु मान’ का कलेक्शन 60.6 करोड़ रहा और तीसरे हफ्ते में इस फिल्म ने 29.95 करोड़ रुपयों की कमाई की. वहीं अब ये फिल्म रिलीज के चौथे हप्ते में हैं. ‘हनु मान’ ने चौथे शनिवार 96.55 फीसदी के उछाल के साथ 2.85 करोड़ की कमाई की. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के चौथे रविवार यानी 24वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘हनु मान’ ने रिलीज के 24वें दिन यानी चौथे रविवार 4 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘हनु मान’ की 24 दिनों की कुल कमाई अब 188.65 करोड़ रुपये हो हई है.
‘हनु मान’ ने वर्ल्डवाइड कितनी कमाई की?
‘हनु मान’ का दुनियाभर में डंका बज रहा है. फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 21.35 करोड़ से खाता खोला था. वहीं ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने ‘हनु मान’ की वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किए हैं. इसके मुताबिक फिल्म ने रिलीज के 23वें दिन 6.83 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसी के साथ ‘हनु मान’ ने 23 दिनों में 290 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं 24वें दिन ‘हनु मान’ के 300 करोड़ का आंकड़ा छूने की उम्मीद है.
#Hanuman WW Box Office
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) February 4, 2024
Hanuman witnesses GROWTH on fourth Saturday with fantastic numbers.
3rd century is just few days away.
Day 1 - ₹… pic.twitter.com/7nlPZHgDQ6
‘हनु मान’ स्टार कास्ट
‘हनु मान’ का डायरेक्शन प्रशांत वर्मा ने किया है और उन्होंने इस फिल्म को लिखा भी है. हनु मान की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में तेजा सज्जा के अलावा विनय राय, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथ कुमार, राज दीपक शेट्टी और वेनेला किशोर सहित कईं कलाकारों ने दमदार रोल प्ले किया है.