Hanu Man Box Office Collection Day 25:  तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनु मान’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ाया. इस संक्रांति पर महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’, कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति की ‘मैरी क्रिसमस’ और धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ सहित कईं फिल्मों के साथ ‘हनु मान’ भी रिलीज हुई थी. इन तमाम फिल्मों को ‘हनु मान’ ने बॉक्स ऑफिस पर करारी पटखनी दी और जमकर कारोबार किया. छोटे बजट की ये फिल्म ऋतिक रोशन स्टारर फाइटर जैसी बड़ी मूवी के आगे भी बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है. चलिए यहां जानते हैं ‘हनु मान’ ने 25वें दिन कितने नोट छापे हैं?


‘हनु मान’ ने रिलीज के 25वें दिन कितनी कमाई की?
‘हनु मान’  तेलुगु की सुपरहीरो फिल्म है. कईं बड़ी फिल्मों के साथ रिलीज हुई ये फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आई की इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में खूब ऑडियंस पहुंची. फिल्म के वीएफएक्स से लेकर इसकी शानदार कहानी ने दर्शकों का दिल छुआ है. फिल्म को रिलीज हुए अब एक महीना होने वाला है और ये अब भी बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है हालांकि अब ‘हनु मान’ के कारोबार में काफी गिरावट देखी जा रही है.


फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘हनु मान’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 89.8 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे हफ्ते में ‘हनु मान’ का कलेक्शन 60.6 करोड़ रुपये रहा और तीसरे हफ्ते में ‘हनु मान’ की कमाई 29.95 करोड़ रुपये रही. वहीं अब ये फिल्म रिलीज के चौथे हफ्ते में हैं. फिल्म ने रिलीज के चौथे फ्राइडे 1.45 करोड़ का कलेक्शन किया. चौथे शनिवार फिल्म ने 2.85 करोड़ की कमाई की और चौथे रविवार फिल्म ने 40.35 फीसदी के उछाल के साथ 4 करोड़ कमाए. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के चौथे सोमवार यानी 25वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘हनु मान’ ने रिलीज के चौथे सोमवार को महज 1करोड़ रुपये की कमाई की है.

  • इसी के साथ ‘हनु मान’ का 25 दिनों का कुल कलेक्शन अब 189.65 करोड़ रुपये हो गई है.


हनु मान’ ने वर्ल्डवाइड कितनी कर ली है कमाई?
‘हनु मान’ का दुनियाभर में डंका बज रहा है. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड शानदार कलेक्शन कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने ‘हनु मान’ की वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. इसके मुताबिक ‘हनु मान’ ने दुनियाभर में 24 दिनों में 297.26 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं 25वें दिन इस फिल्म के 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है.


 






हनुमान स्टार कास्ट
प्रशांत वर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित 'हनु मान' में तेजा सज्जा ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में विनय राय अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, राज दीपक शेट्टी और वेनेला किशोर सहित कईं कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है. 


ये भी पढ़ें: 'कभी-कभी मुझ पर चिल्ला पड़ती हैं...', तलाक के बाद किरण राव के साथ काम करने पर आमिर खान का खुलासा