Hanu man Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर छाई 'हनु मान', तेजा सज्जा की फिल्म ने जीता लोगों का दिल, जानें- पहले दिन का कलेक्शन
Hanuman Box Office Collection: तेजा सज्जा स्टारर ‘हनु मान’ को रिलीज के पहले दिन दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में ऑडियंस की खूब भीड़ पहुंच रही है.
![Hanu man Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर छाई 'हनु मान', तेजा सज्जा की फिल्म ने जीता लोगों का दिल, जानें- पहले दिन का कलेक्शन Hanuman Box Office Collection Day 1 teja sajja film India net first day collection all languages Hanu man Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर छाई 'हनु मान', तेजा सज्जा की फिल्म ने जीता लोगों का दिल, जानें- पहले दिन का कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/12/baf875dbfb39a242f95da7f350c8078b1705030600574209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hanu man Box Office Collection Day 1: निर्देशक प्रशांत वर्मा की सुपरहीरो फिल्म ‘हनु मान’ 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. तेजा सज्जा स्टारर ये फिल्म प्रशांत वर्मा के सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म, भले ही यह स्टार पावर और स्केल के मामले में अन्य संक्रांति रिलीज जितनी बड़ी नहीं है लेकिन फिल्म के मायथलॉजिकल कनेक्शन के कारण तेलुगु दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर काफी बज है. चलिए यहां जानते हैं ‘हनु मान’ रिलीज के पहले दिन कितना कलेक्शन कर सकती है?
‘हनु मान’ रिलीज के पहले दिन कितना करेगी कलेक्शन
प्रशांत वर्मा द्वारा निर्देशित तेजा सज्जा साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक थी. इस सुपरहीरो फिल्म हनु मान का टीज़र सामने आने के बाद से ही फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं अब जब ये पैन-इंडिया फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है तो इसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म को महेश बाबू की गुंटूर कारम, धनुष की कैप्टन मिलर और कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति स्टारर मेरी क्रिसमस से क्लैश करना पड़ा है बावजूद इसके ‘हनुमान’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है और लोग इसे साल 2024 की सबसे शानदार मूवी बता रहे हैं. इन सबके बीच ‘हनुमान’ की पहले दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘हनुमान’ ने रिलीज के पहले 7.56 करोड़ की कमाई की है.
‘हनु मान’ ने एडवांस बुकिंग में ही कर ली थी करोड़ों की कमाई
तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस फिल्म ने अपनी एडवांस बुकिंग में ही कईं करोड़ की कमाई कर ली थी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘हनुमान’ ने रिलीज के पहले दिन के लिए देश भर में 1 लाख 93 हजार 747 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई थी. इनमें सबसे ज्यादा टिकट तेलुगू भाषा के लिए 1 लाख 27 हजार 962 टिकट बिके थे. वहीं हिंदी भाषा में फिल्म के 64 हजार 561 टिकटों की प्री बुकिंग हुई थी. इसी के साथ फिल्म ने एडवांस टिकट बुकिंग से 3.19 करोड़ की कमाई कर ली थी.
क्या है ‘हनुमान’ की कहानी?
फिल्म का प्लॉट अंजनाद्रि नाम के एक काल्पनिक गांव पर बेस्ड है, और यह नायक हनुमंथु की लाइफ की इर्द-गिर्द घूमती है जिसे हनुमान की शक्तियां मिलती हैं और वह अंजनाद्रि के लिए लड़ता है।. प्रशांत वर्मा निर्देशित इस फिल्म में अमृता अय्यर तेजा सज्जा के साथ मुख्य भूमिका निभाती नजर आ रही हैं. अभिनेता विनय राय फिल्म में विलेन के रोल में हैं. वरलक्ष्मी सरथकुमार और राज दीपक शेट्टी ने सपोर्टिंग रोल प्ले किया है. ये फिल्म तेलुगु, हिंदी, मराठी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, अंग्रेजी, स्पेनिश, कोरियाई, चीनी और जापानी सहित 11 भाषाओं में रिलीज हुई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)