HanuMan Box Office Collection Day 11: सेकंड मंडे टेस्ट में पास हुई ‘हनु मान’, प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भी की शानदार कमाई, जानें-11वें दिन का कलेक्शन
HanuMan Box Office Collection: तेजा सज्जा की ‘हनु मान’ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाए हुए हैं. ये फिल्म जमकर कलेक्शन कर रही है. हालांकि प्राण प्रतिष्ठा के चलते सेकंड मंडे फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई.
![HanuMan Box Office Collection Day 11: सेकंड मंडे टेस्ट में पास हुई ‘हनु मान’, प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भी की शानदार कमाई, जानें-11वें दिन का कलेक्शन HanuMan Box Office Collection Day 11 Teja Sajja Film Eleventh Day Second Monday Collection net in India amid Guntur Kaaram HanuMan Box Office Collection Day 11: सेकंड मंडे टेस्ट में पास हुई ‘हनु मान’, प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भी की शानदार कमाई, जानें-11वें दिन का कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/23/1c1c896be425573e7a39e98ddcff9ed21705974636193209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
HanuMan Box Office Collection Day 11: तेजा सज्जा स्टारर ‘हनु मान’ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. इस फिल्म ने धीमी शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद इसने ऐसी रफ्तार पकड़ी की कई बड़े बजट की फिल्मों जैसे महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' से लेकर विजय सेतुपति-कैटरीना कैफ स्टारर 'मैरी क्रिसमस' और धनुष की 'कैप्टर मिलर' सहित कईं फिल्मो को पीछे छोड़ दिया.
ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन करोड़ों में कलेक्शन कर रही है. यहां तक कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भी ‘हनु मान’ ने शानदार कमाई की है. चलिए यहां जानते हैं ‘हनु मान’ ने सेकंड मंडे यानी रिलीज के 11वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘हनु मान’ ने 11वें दिन कितनी की कमाई?
प्रशांत वर्मा की डायरेक्शनल फिल्म ‘हनु मान’ बॉक्स ऑफिस पर छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हुई है. ये फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. महज 20 करोड़ के बजट में बनी ‘हनु मान’ ने 130 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर हर किसी को हैरान कर दिया है. फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘हनु मान’ ने रिलीज के पहले दिन 4.15 करोड़ कमाए थे. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल आया और इसने 8.05 करोड़ का कारोबार किया. इसके बाद फिल्म के एक हफ्ते का कुल कलेक्शन 99.85 करोड़ रुपये रहा.
अब ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में हैं. जहां सेकंड शनिवार को ‘हनु मान’ ने 14.6 करोड़ रुपये कमाए तो वहीं सेकंड संडे को फिल्म ने 20.55 फीसदी के उछाल के साथ 17.6 करोड़ का दमदार कलेक्शन किया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 11वें दिन यानी सेकंड मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘हनु मान’ ने रिलीज के दूसरे सोमवार यानी 11वें दिन 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसके बाद ‘हनु मान’ की कुल कमाई अब 139.55 करोड़ रुपये हो गई है.
‘हनु मान’ ने वर्ल्डवाइड कितनी कर ली कमाई?
‘हनु मान’ को देश ही नहीं पूरी दुनिया में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है. ‘हनु मान’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक ‘हनु मान’ ने 21.35 करोड़ से ओपनिंग की थी और महज 10 दिनों में इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 209.06 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं 11वें दिन इस फिल्म के 220 करोड़ का आंकड़ा छूने की उम्मीद है.
प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर ‘हनु मान’ का सेकंड पार्ट भी किया गया अनाउंस
‘हनु मान’ ने देश और पूरी दुनिया में खूब गर्दा उड़ाया हुआ है. इस फिल्म को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए मेकर्स भी बेहद खुश हैं. वहीं बीते दिन अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मेकर्स ने ‘हनु मान’ के अगले पार्ट की अनाउंसमेंट कर फैंस को बड़ा तोहफा गिया है. बता दें कि ‘हनु मान’ का अगला पार्ट ‘जय हनुमान’ के टाइटल से रिलीज होगा. इसका पोस्टर भी जारी कर दिया गया है. इतना ही नहीं प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर ‘हनु मान’ का प्री प्रोड्क्शन काम भी शुरू किया गय. फिलहाल फैंस ‘हनु मान’ के सेकंड पार्ट को लेकर भी काफी एक्साइटेड हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:-उस साल सिनेमा जगत में जो हुआ वो न पहले कभी हुआ था और न फिर कभी होगा, जानें किसने किया था ये चमत्कार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)