Hanuman Box Office Collection Day 17: तेजा सज्जा की फिल्म 'हनुमान' का क्रेज देखने लायक है. फिल्म का दर्शकों को काफी समय से इंतजार था और रिलीज के बाद से ही फिल्म थिएटर्स में छाई हुई है. माइथोलॉजिकल फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दुनियाभर हर रोज करोड़ों का कारोबार कर रही है. खास बात ये है कि 'फाइटर' जैसी बड़ी हिंदी फिल्म की रिलीज के बाद भी फिल्म का कलेक्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 'हनुमान' ने तीसरे शनिवार (16वें दिन) को 6.5 करोड़ कमाए थे. वहीं अब 17वें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म ने 6.89 करोड़ रुपए कमा लिए हैं और इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 171.89 करोड़ रुपए हो गया है.

Day 1  ₹ 8.05 करोड़
Day 2 ₹ 12.45 करोड़
Day 3  ₹ 16 करोड़
Day 4  ₹ 15.2 करोड़
Day 5  ₹ 13.11 करोड़
Day 6  ₹ 11.34 करोड़
Day 7  ₹ 9.5 करोड़
Day 8  ₹ 10.05 करोड़ 
Day 9  ₹ 14.6 करोड़ 
Day 10 ₹ 17.6 करोड़ 
Day 11 ₹ 6.95 करोड़ 
Day 12 ₹ 4.65 करोड़ 
Day 13 ₹ 3.5 करोड़ 
Day 14 ₹ 3.25 करोड़ 
Day 15 ₹ 8.1 करोड़ 
Day 16 ₹ 6.5 करोड़ 
Day 17 ₹ 6.89 करोड़ (शुरुआती आंकड़े)
कुल ₹ 171.89 करोड़

इन फिल्मों के साथ टकराई थी 'हनुमान'
बता दें कि 'हनुमान' 12 जनवरी को कई फिल्मों के साथ रिलीज हुई थी. इनमें 'गुंटूर कारम', 'अयलान', 'कैप्टन मिलर' और हिंदी फिल्म 'मैरी क्रिसमस' शामिल है. इन तमाम फिल्मों को मात देकर 'हनुमान' बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है.

'फाइटर' की रिलीज का भी नहीं हुआ असर
25 जनवरी को मोस्ट अवेटेड एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' भी रिलीज हुई है. हालांकि फिल्म की रिलीज के बावजूद 'हनुमान' हर रोज शानदार कलेक्शन कर रही है और अब 200 करोड़ क्लब का हिस्सा बनने के करीब आ गई है.

ये भी पढ़ें: Rahat Fateh Ali Khan Controversies: विदेशी करेंसी की स्मगलिंग से लेकर शागिर्द की पिटाई तक... इन कॉन्ट्रोवर्सीज से राहत फतेह अली खान का रहा नाता