Hanuman Box Office Collection Day 31: तेजा सज्जा की फिल्म 'हनुमान' बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार नोट छाप रही है. फिल्म को रिलीज हुए एक महीना हो चुका है और इस एक महीने में फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. साउथ फिल्म होने के बावजूद फिल्म का हिंदी बेल्ट में भी दबदबा बना हुआ है और 'हनुमान' ने अब तक दमदार कमाई करके इतिहास रच दिया है.


सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 'हनुमान' ने रिलीज के 31वें दिन 1.3 करोड़ रुपए कमाए थे. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 195.65 करोड़ रुपए हो गया है. फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई थी. सबसे ज्यादा 'हनुमान' ने तेलुगु में (141.35 करोड़ रुपए) कमाए है. वहीं दूसरे नंबर पर फिल्म ने हिंदी भाषा में कमाई की है.




50 करोड़ कमा 'हनुमान' ने बनाया ये रिकॉर्ड
'हनुमान' ने हिंदी भाषा में 50.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली ये साउथ फिल्म इंडस्ट्री की 11वीं फिल्म बन गई है. इससे पहले इस लिस्ट में 'बाहुबली 2' (511 करोड़), 'केजीएफ चैप्टर 2' (435.35 करोड़), 'आरआरआर' (272.80 करोड़), '2.O' (190.50 करोड़), 'सालार' (152.65 करोड़) और 'आदिपुरुष' (147.90 करोड़) समेत 10 फिल्में शामिल हैं.





इन साउथ फिल्मों का भी रहा हिंदी बेल्ट में दबदबा
हिंदी बेल्ट में 50 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 'साहो', 'बाहुबली', 'पुष्पा' और 'कांतारा' का भी नाम जुड़ा हुआ है. 'साहो' ने हिंदी बेल्ट में 145.65 करोड़ रुपए कमाए थे तो वहीं 'बाहुबली' ने 118.50 करोड़ का कारोबार किया था. 'पुष्पा' ने भी 106.35 करोड़ रुपए की कमाई की थी और 'कांतारा' ने 84.75 करोड़ रुपए बटोरे थे. वहीं अब इस लिस्ट में 11वां नाम 'हनुमान' का जुड़ गया है. जिसने हिंदी भाषा में 50.05 करोड़ का बिजनेस किया है.


ये भी पढ़ें: 'रामायण' में राजा दशरथ के रोल में दिखेंगे अमिताभ बच्चन? आज ही दिखाईं मंदिर, तुलसी और शिव की तस्वीरें