Hanuman Box Office Collection Day 4: मंडे को 'हनुमान' का धुआंधार कलेक्शन, इन फिल्मों को धूल चटा आगे निकली तेजा सज्जा की फिल्म
Hanuman Box Office Collection Day 4: 'हनुमान' बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के साथ क्लैश कर गई थी. इसके बावजूद भी फिल्म कमाल का कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने 4 दिनों में 50 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं.
![Hanuman Box Office Collection Day 4: मंडे को 'हनुमान' का धुआंधार कलेक्शन, इन फिल्मों को धूल चटा आगे निकली तेजा सज्जा की फिल्म Hanuman Box Office Collection Day 4 teja sajja film india net collection beats ayalaan Hanuman Box Office Collection Day 4: मंडे को 'हनुमान' का धुआंधार कलेक्शन, इन फिल्मों को धूल चटा आगे निकली तेजा सज्जा की फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/15/93777e5124156d173d49fd90eac0b6111705333820849646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hanuman Box Office Collection Day 4: तेजा सज्जा की फिल्म 'हनुमान' 12 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी कर रही है. 'हनुमान' के साथ सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज हुई हैं और क्लैश के बाद भी तेजा सज्जा की फिल्म कमाल का कलेक्शन कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं और इन चार दिनों में फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं.
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 'हनुमान' ने पहले दिन 8.05 करोड़ की ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 12.45 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था. तीसरे दिन फिल्म की कमाई बढ़ी और फिल्म ने 16 करोड़ की धांसू कमाई की. वहीं अब चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं और फिल्म ने अब तक 11.7 करोड़ नोट बटोर लिए हैं. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'हनुमान' का कुल कलेक्शन 52.35 करोड़ रुपए हो गया है.
Day 1 | ₹ 8.05 करोड़ |
Day 2 | ₹ 12.45 करोड़ |
Day 3 | ₹ 16 करोड़ |
Day 4 | ₹ 11.7 करोड़ (शुरुआती आंकड़े) |
कुल | ₹ 52.35 करोड़ |
इन फिल्मों को पछाड़ आगे निकली 'हनुमान'
तेजा सज्जा की 'हनुमान' बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के साथ क्लैश कर गई थी. इनमें महेश बाबू की 'गुंटूर कारम', शिवकार्तिकेय की 'अयलान' और धनुष की 'कैप्टन मिलर' शामिल है. 'हनुमान' ने कलेक्शन के मामले में 'अयलान' और 'कैप्टन मिलर' को मात दे दी है. हालांकि फिल्म 'गुंटूर कारम' से अभी भी पीछे है.
View this post on Instagram
मेकर्स ने राम मंदिर को दान किए 14 लाख
बता दें कि 'हनुमान' के मेकर्स ने फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन से 14 लाख रुपए अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को दान में दिए हैं. मेकर्स ने पहले ही ये वादा किया था कि वे फिल्म के बिकने वाले हर एक टिकट से 5 रुपए राम मंदिर को दान में देंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)