Hanuman Box Office Collection Day 4 Worldwide: वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'हनुमान'! दुनियाभर में बजा तेजा सज्जा की फिल्म का डंका
Hanuman Box Office Collection Day 4 Worldwide: 'हनुमान' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ की कमाई कर ली है. इस बात की जानकारी खुद तेजा सज्जा ने दी है.
![Hanuman Box Office Collection Day 4 Worldwide: वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'हनुमान'! दुनियाभर में बजा तेजा सज्जा की फिल्म का डंका Hanuman Box Office Collection Day 4 Worldwide teja sajja film entry in 100 crore club globally Hanuman Box Office Collection Day 4 Worldwide: वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'हनुमान'! दुनियाभर में बजा तेजा सज्जा की फिल्म का डंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/16/18aff75ad334e60847a58d41798e53781705420228372646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hanuman Box Office Collection Day 4 Worldwide: प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में बनी माइथोलॉजिकल फिल्म 'हनुमान' दर्शकों का दिल जीत रही है. 12 जनवरी को रिलीज हुई ये फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं और ये ना सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड भी अच्छा बिजनेस कर रही है. अपने चार दिनों के कलेक्शन के साथ दुनियाभर में 'हनुमान' ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है.
तेजा सज्जा स्टारर फिल्म 'हनुमान' ने दुनियाभर में 100 करोड़ की कमाई कर ली है. इस बात की जानकारी खुद तेजा सज्जा ने दी है. फिल्म का कलेक्शन पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी. एक्टर ने लिखा- मेरा 'जर्सी' मूमेंट. किस्मत से इसमें मेरा पोज भी बिल्कुल वैसा ही है.
View this post on Instagram
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी दमदार कलेक्शन
'हनुमान' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी दमदार कमाई कर रही है, पांच दिनों में फिल्म ने अब तक 65 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं. बता दें कि 12 जनवरी को तेजा सज्जा की फिल्म के साथ कई दूसरी फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. 'गुंटूर कारम' से लेकर 'कैप्टन मिलर' तक, 'अयलान' से लेकर बॉलीवुड फिल्म 'मैरी क्रिसमस' तक 12 जनवरी को ही बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी.
'हनुमान' की स्टोरीलाइन
तेजा सज्जा की फिल्म के माइथोजिकल फिल्म है जिसे प्रशांत वर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में तेजा ने हनुमंत का किरदार निभाया है जिसे सुपर नैचुरल पावर्स मिल जाती है. फिल्म का विलेन इस पावर को हासिल करने की कोशिश करता है और यहां से कहानी का रोमांच शुरू होता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)