HanuMan BO Collection: पांचवें दिन 'हनु मान' ने 'गुंटूर कारम' को छोड़ा पीछे, कर डाला इतना कलेक्शन
HanuMan BO Collection Day 5: तेजा सज्जा की फिल्म हनु मान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में ज्यादा समय नहीं लगने वाला है.
HanuMan BO Collection Day 5: तेजा सज्जा की माइथोलॉजिकल फिल्म हनु मान का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है. जो इस फिल्म को देख रहा है वो इसका दीवाना हो जा रहा है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म शानदार कमाई कर रही है. रोजाना ये फिल्म कलेक्शन के मामले में इसके साथ रिलीज हुई फिल्मों को पीछे छोड़ती जा रही है. अगर ऐसे ही ये कमाई करती रही तो जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. फिल्म वीकडे पर भी अच्छी कमाई कर रही है. पांचवें दिन महेश बाबू की गुंटूर कारम को भी हनु मान ने पीछे छोड़ दिया है. उससे कई ज्यादा कलेक्शन किया है.
तेजा सज्जा की हनु मान वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है और इंडिया में इस क्लब में शामिल होने में ज्यादा देर नहीं लगने वाली है. तेजा सज्जा ने खुद पोस्ट शेयर करके फिल्म के 100 करोड़ के क्लब में एंट्री की जानकारी दी है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- मेरा 'जर्सी' मूमेंट. किस्मत से इसमें मेरा पोज भी बिल्कुल वैसा ही है.
पांचवें दिन किया इतना कलेक्शन
- हनु मान के पांचवें दिन के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 12. 75 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- फिल्म ने पहले दिन 8.05 करोड़, दूसरे दिन 12.45 करोड़, तीसरे दिन 16 करोड़ और चौथे दिन 15.2 करोड़ का बिजनेस किया था. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 68.60 करोड़ हो गया है.
- जिस तरह से फिल्म बिजनेस कर रही है ज्यादा समय नहीं लगेगा इसे 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में. वीकेंड तक आराम से फिल्म 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर जाएगी.
गुंटूर कारम को छोड़ा पीछे
हनु मान ने पांचवें दिन के कलेक्शन में भी महेश बाबू की गुंटूर कारम को पीछे छोड़ दिया है. जहां हनु मान ने 12.75 करोड़ का कलेक्शन किया है वहीं गुंटूर कारम ने 11.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. ये फिल्म इंडिया में 100 करोड़ के क्लब के बहुत करीब पहुंच गई है.