Hanuman Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमा रही तेजा सज्जा की फिल्म! जानें 'हनुमान' के पांच दिनों का टोटल कलेक्शन
Hanuman Box Office Collection Day 5: 'हनुमान' 12 जनवरी को रिलीज हुई थी और क्लैश के बाद भी फिल्म धमाकेदार कमाई कर रही है. फिल्म ने पांच दिनों में 60 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है.
Hanuman Box Office Collection Day 5: इस हफ्ते थिएटर्स में साउथ फिल्मों का जलवा है. सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. तेजा सज्जा की फिल्म 'हनुमान' भी थिएटर्स में धूम मचा रही है. 'हनुमान' 12 जनवरी को रिलीज हुई थी और क्लैश के बाद भी फिल्म धमाकेदार कमाई कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म साउथ की कई फिल्मों को पछाड़ रही है. फिल्म ने पांच दिनों में 60 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'हनुमान' ने 12 जनवरी को रिलीज के साथ 8.05 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 12.45 करोड़ रुपए कमाए थे और तीसरे दिन फिल्म ने 16 करोड़ रुपए की कमाई की. चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन 15.2 करोड़ रहा और अब पांचवें दिन के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 'हनुमान' ने 10.32 करोड़ रुपए की शानदार कमाई कर ली है.
Day 1 | ₹ 8.05 करोड़ |
Day 2 | ₹ 12.45 करोड़ |
Day 3 | ₹ 16 करोड़ |
Day 4 | ₹ 15.2 करोड़ |
Day 5 | ₹ 10.32 (शुरुआती आंकड़े) |
कुल | ₹ 66.17 करोड़ |
इन फिल्मों के साथ क्लैश
तेजा सज्जा की फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 66.17 करोड़ का कारोबार कर लिया है. महेश बाबू जैसे सुपरस्टार की बड़ी फिल्म 'गुंटूर कारम' के साथ क्लैश के बाद भी 'हनुमान' का ये कलेक्शन हर रोज धमाकेदार कमाई कर रही है. इसके अलावा 'अयलान' और 'कैप्टन मिलर' जैसी फिल्में भी थिएटर्स में हैं.
View this post on Instagram
क्या है कहानी?
'हनुमान' की कहानी की बात करें तो अंजनाद्रि गांव में रहने वाले हनुमंत (तेजा सज्जा) की कहानी है. हनुमंत को एक ऐसी पावर मिलती है जो उसे ताकतवर बना देती है. हनुमंत की इस शक्ति का पता जब फिल्म को चलता है तो वे इन पावर्स को हासिल करने की कोशिश में जुट जाता है और फिल्म का रोमांचक मोड़ शुरू हो जाता है.