Hanuman Box Office Collection Day 7: तेजा सज्जा की माइथोलॉजिकल फिल्म हनु मान का बॉक्स ऑफिस पर बोल-बाला है. फिल्म धमाल मचा रही है. हनु मान शानदार कमाई कर रही है. एक हफ्ते में ही ये साउथ की फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. फिल्म को लेकर ऑडियन्स में बहुत बज है. जो इस फिल्म को देख रहा है वो इसकी तारीफ करने से पीछे नहीं हट रहा है. हनु मान ने सात दिन में बढ़िया कमाई कर ली है. फिल्म का सातवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है जिसे देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म वीकेंड तक 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.


प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में बनीं हनु मान में तेजा सज्जा के साथ अमृता अय्यर, निरंजन रेड्डी, विनय राय अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. वर्ल्डवाइड ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है और अब फैंस को इंतजार है कि इंडिया में कब इसका कलेक्शन 100 करोड़ होगा.


सातवें दिन किया इतना कलेक्शन



  • तेजा सज्जा की हनु मान का सातवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक हनु मान ने सातवें दिन 9.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 89.80 करोड़ हो गया है.

  • फिल्म ने पहले दिन 8.05 करोड़, दूसरे दिन 12.45 करोड़, तीसरे दिन 16 करोड़ और चौथे दिन 15.2 करोड़, पांचवें दिन 13.11 करोड़, छठे दिन 11.34 करोड़ का कलेक्शन किया था.


अनुराग ठाकुर ने की तारीफ


तेजा सज्जा की फिल्म हनु मान देखने के बाद यूनियन मिनिस्टर अनुराग ठाकुर उनसे मिले और उनकी जमकर तारीफ की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर तेजा सज्जा के साथ फोटो शेयर करके फिल्म को सिनेमैटिक मास्टरपीस बताया है.


इन फिल्मों से हुई टक्कर


हनु मान सिनेमाघरों पर 12 जनवरी को रिलीज हुई थी. हनु मान के साथ उसी दिन कई फिल्में रिलीज हुईं थीं. जिन्हें ये पीछे छोड़ चुकी है. उस दिन कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की मैरी क्रिसमस, महेश बाबू की गुंटूर कारम, धनुष की कैप्टन मिलर भी रिलीज हुई थी.


ये भी पढ़ें: Captain Miller vs Ayalaan BO Collection Day 7: ‘कैप्टन मिलर’ की कमाई की रफ्तार हुई कम, 'अयलान’ की भी हालत बेहद खस्ता, 7वें दिन का कलेक्शन जान लगेगा झटका