Hanuman Box Office Collection Day 9: ना 'गुंटूर कारम'... ना 'अयलान' का चला जादू, वीकेंड पर लगी 'हनुमान' की लॉटरी! 100 करोड़ क्लब में फिल्म की धमाकेदार एंट्री
Hanuman Box Office Collection Day 9: 'हनुमान' ने महज 9 दिनों के कलेक्शन के साथ 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है. 100 करोड़ क्लब का हिस्सा बनने वाली ये इस साल की दूसरी फिल्म बन गई है.
Hanuman Box Office Collection Day 9: तेजा सज्जा की 'हनुमान' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है. फिल्म 12 जनवरी को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी और रिलीज के एक हफ्ते के अंदर ही फिल्म ने दुनियाभर में धुआंधार कमाई की है. एक तरफ वर्ल्डवाइड 'हनुमान' 150 करोड़ रुपए का शानदार कमाई कर ली है तो वहीं दूसरी तरफ घरेलू बॉक्स ऑफिस भी फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कारोबार कर लिया है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'हनुमान' ने महज 9 दिनों के कलेक्शन के साथ 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है. 100 करोड़ क्लब का हिस्सा बनने वाली ये इस साल की दूसरी फिल्म बन गई है. 9वें दिन के शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से फिल्म ने अब तक 11.51 करोड़ रुपए का ताबड़तोड़ कलेक्शन कर लिया है और इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'हनुमान' का कुल कलेक्शन 107.21 करोड़ रुपए हो गया है.
'हनुमान' का डे-वाइज कलेक्शन
Day 1 | ₹ 8.05 करोड़ |
Day 2 | ₹ 12.45 करोड़ |
Day 3 | ₹ 16 करोड़ |
Day 4 | ₹ 15.2 करोड़ |
Day 5 | ₹ 13.11 करोड़ |
Day 6 | ₹ 11.34 करोड़ |
Day 7 | ₹ 9.5 करोड़ |
Day 8 | ₹ 10.05 करोड़ (शुरुआती आंकड़े) |
Day 9 | ₹ 11.51 करोड़ |
कुल | ₹ 107.21 करोड़ |
क्या है फिल्म की कहानी?
प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'हनुमान' एक माइथोलॉजिकल फिल्म है. तेजा स्टारर ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म में तेजा ने हनुमंत का किरदार निभाया है जिसे सुपरपावर्स मिल जाती हैं.
View this post on Instagram
इन फिल्मों से आगे निकली 'हनुमान'
12 जनवरी को 'हनुमान' थिएटर्स में कई दूसरी फिल्मों के साथ टकराई थी. महेश बाबू की मोस्ट अवेटेड फिल्म गुंटूर कारम से लेकर कैप्टन मिलर और अयलान तक ने एक साथ सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. लेकिन अब 'हनुमान' ने सभी को मात दे दी है. हालांकि महेश बाबू की फिल्म कुल कलेक्शन अब भी तेजा सज्जा की फिल्म से ज्यादा है.