Hanuman Box Office Day 16: तेजा सज्जा की फिल्म 'हनुमान' 12 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. ये एक सुपरहीरो फिल्म है, जिसकी कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. वहीं रिलीज के इतने दिनों बाद भी प्रशांत वर्मा की माइथोलॉजिकल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है. हांलाकि, बीच में फिल्म की रफ्तार धीमी हुई थी. लेकिन अब फिर से फिल्म पटरी पर आ गई है. वहीं अब फिल्म के 16वें दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है.


बॉक्स ऑफिस पर अभी भी बरकरार है 'हनुमान' का जादू
फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है.ओपनिंग डे पर 8.05 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली इस तेलुगु फिल्म को भी हिंदी बेल्ट में अच्छा रिस्पॉन्म मिल रहा है. बेहद कम बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. तो आइए जानते हैं फिल्म ने अपनी तीसरे शनिवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ रुपये का बिजनेस किया...



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘हनुमान’ ने रिलीज के 16वें दिन 6.25 करोड़ की कमाई की है.

  • इसी के साथ ‘हनुमान’ का 16 दिनों का कुल कलेक्शन अब 164.75 करोड़ रुपये हो गया है.


जल्द लेगी 200 करोड़ के क्लब में एंट्री
अगर फिल्म इस तरह से आगे बढ़ती रही तो हनुमान जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है. हांलाकि, अब हनुमाम के सामने ऋतिक और दीपिका की फिल्म फाइटर भी खड़ी है. ऐसे में क्या फाइटर की कमाई के सामने तेजा सज्जा की फिल्म डगमगाती है या नहीं, ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा.  


इन फिल्मों से आगे निकली हनुमान
बता दें कि फाइटर से पहले हनुमान के साथ बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों का क्लैश देखने को मिला था. इस लिस्ट में 'मैरी क्रिसमस', अयलान', फिल्म 'गुंटूर कारम', कैप्टन मिलर जैसी फिल्में शामिल हैं. लेकिन कमाई के मामले में  तेजा सज्जा ने महेश बाबू, धनुष और शिवा कार्तिकेयन जैसे बड़े स्टार्स को कड़ी टक्कर दी और इन सभी फिल्मों को पछाड़ते हुए हनुमान बॉक्स ऑफिस पर काफी आगे निकल चुकी है. 


कहानी
फिल्म की कहानी एक यंग लड़के की होती है, जिसे भगवान हनुमान की तरफ से सुपरपावर मिल जाती है. वहीं सुपरपावर मिलने के बाद यह लड़का अपने लोगों के लिए लड़ता है. तेजा ने इस यंग लड़के का किरदार निभाया है. वहीं सुपरहीरो के रूप में तेजा सज्जा को खूब पसंद किया है.


ये भी पढ़ें: Fighter Box Office Day 3: बॉक्स ऑफिस पर 'फाइटर' का जलवा, 100 करोड़ क्लब से बस इतने कदम दूर, जानें तीसरे दिन का कलेक्शन