Highest Profitable Film 2024: साल 2024 के पांच महीने गुजर चुके हैं और इस दौरान एक के बाद एक कई हिंदी से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. इनमें में से कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की तो कई ने काफी कम कलेक्शन किया. लेकिन कुछ फिल्में ऐसी रहीं जिन्होंने कम कलेक्शन के बाद भी बहुत मुनाफा कमाया है.
इस साल 'फाइटर', 'योद्धा', 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी कई फिल्में थिएटर्स में रिलीज हुईं. बड़े बजट के साथ बनी इन फिल्मों में से कई ने अच्छा बिजनेस किया तो कई फ्लॉप भी हो गईं. लेकिन सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड किसी हिंदी फिल्म के नाम नहीं हुआ. ये रिकॉर्ड साउथ की एक फिल्म ले गई.
'हनुमान' को मिला सबसे ज्यादा फायदा
2024 में अब तक साउथ की कई फिल्मों का जलवा रहा. इसमें अरनमनई 4 से लेकर ब्रह्मयुगम तक शामिल है. लेकिन बॉलीवुड से लेकर साउथ तक जिस फिल्म को सबसे ज्यादा मुनाफा हुआ वो फिल्म 'हनुमान' है. रवि तेजा की ये माइथोलॉजिकल फिल्म 12 जनवरी, 2024 को रिलीज हुई थी.
हिंदी बेल्ट में किया इतना कलेक्शन
कोइमोई के मुताबिक इस फिल्म की हिंदी रिलीज के लिए सिर्फ 17 करोड़ रुपए बजट खर्च हुए थे. 'हनुमान' ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 50.76 करोड़ रुपए का दमदार कलेक्शन किया था. हिंदी बेल्ट का खर्च निकाल दिया जाए तो फिल्म ने कुल 33.76 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया है.
दूसरे नंबर पर है 'शैतान'
'हनुमान' के बाद अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' को इस साल सबसे ज्यादा मुनाफा मिला है. 65 करोड़ रुपए के बजट वाली इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. यानी कि फिल्म को 85 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ.
'आर्टिकल 370' ने भी कमाया खूब प्रॉफिट
तीसरे नंबर पर यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' है. इस फिल्म की लागत महज 40 करोड़ रुपए थी. लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 81.02 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. इस हिसाब से 'आर्टिकल 370' ने कुल 41.02 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है.
ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस अश्विनी कसार संग मुंबई लोकल ट्रेन में हुई मारपीट, बोलीं- 'मुझे लात मारी और धमकी दी'