Happy New Year 2024: नए साल पर महेश बाबू ने किया पत्नी नम्रता को किस, रोमांटिक फोटो शेयर कर लिखा- 'हैप्पी न्यू ईयर'
Happy New Year 2024: महेश बाबू ने नए साल का आगाज अपनी पत्नी नम्रता शिरोडकर के साथ किया है. उन्होंने नम्रता के साथ एक रोमांटिक फोटो पोस्ट की है जिसमें वे उन्हें किस करते दिखाई दे रहे हैं.
Happy New Year 2024: हर तरफ नए साल के जश्न का माहौल है. बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारे तक अपने-अपने अंदाज में न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे है. कोई अपनी फैमिली के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने विदेश गया है तो कोई भारत में ही नया साल मना रहा है. नए साल के इस मौके पर कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को हैप्पी न्यू ईयर कहा है. वहीं साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने भी नए साल के मौके पर एक खास पोस्ट किया है और सभी को नए साल की बधाइयां दी हैं.
महेश बाबू ने नए साल का आगाज अपनी पत्नी नम्रता शिरोडकर के साथ किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर नम्रता के साथ एक रोमांटिक फोटो पोस्ट की है जिसमें वे उन्हें अपनी बाहों में लेकर उनके गाल पर किस करते दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो को पोस्ट करते हुए महेश बाबू ने कैप्शन में लिखा- 'सहजता, हंसी, प्यार, एडवेंचर, ग्रोथ, हैप्पी न्यू ईयर 2024.'
View this post on Instagram
वरुण धवन-कृति सेनन के साथ नजर आया कपल
बता दें कि इससे पहले 31 दिसंबर 2023 को महेश बाबू और उनकी पत्नी नम्रता बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के साथ दिखाई दिए थे. नम्रता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उनके और महेश के साथ वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल के अलावा एक्ट्रेस कृति सेनन भी नजर आ रही हैं. नम्रता ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- '2023 की आखिरी फोटो...मस्ती, लंच और गपशप्स...जब कर हम दोबारा न मिलें.'
महेश बाबू का वर्कफ्रंट
महेश बाबू के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुंटूर कारम' में नजर आएंगे. उनकी फिल्म 12 जनवरी, 2024 को रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म में उनके साथ श्रीलीला, मीनाक्षी चौधरी, जगपति बाबू, जयराम और राम्या कृष्णन अहम किरदार अदा करते दिखाई देंगे.