(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हर्षिका पूनाचा पर सरेआम हुआ हमला, पति को दी गालियां, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर सीएम से लगाई मदद की गुहार
Harshika Poonacha Mobbed : कन्नड़ एक्ट्रेस हर्षिका पूनाचा और उनके पति पर बीच रोड पर हमला हुआ है. एक्ट्रेस ने इसकी कई वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं.
Harshika Poonacha Mobbed : कन्नड़ एक्ट्रेस हर्षिका पूनाचा इस समय चर्चा में आ गई हैं. एक्ट्रेस और उनके पति पर बैंगलुरू में भीड़ ने हमला कर दिया है. इसका एक वीडियो भी हर्षिका ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. हर्षिका ने अपने साथ हुई घटना का वीडियो शेयर ये भी बताया है कि लोगों ने उन पर हमला क्यों किया है, जिसे सुन हर कोई हैरान रह गया है. हमले के अलावा कुछ लोगों ने तो एक्ट्रेस के पति से उनका सामान छीनने की भी कोशिश की है.
हर्षिका पूनाचा की गाड़ी पर हुआ हमला
हर्षिका पूनाचा ने अपने सोशल मीडिया पर कई वीडियो क्लिप शेयर किए हैं. इन वीडियो में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है कि कैसे हर्षिका और उनके परिवार पर कुछ लोग हमला कर रहे हैं. हर्षिका अपने पति के साथ गाड़ी में बैठी नजर आ रही हैं. इतने में ही उनकी गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया जाता है और उन पर हमला करने को कोशिश होती है. बाकी वीडियो क्लिप में देखने को मिला है कि बदमाश उनके पति से उनका फोन भी छीनने की कोशिश करते हैं.
How SAFE are we locals in Namma Bengaluru ????
— Harshika Poonacha (@actressharshika) April 19, 2024
Dear all, after a lot of thought ive decided to share a horrifying experience i had in Namma Bengaluru a couple of days ago. I initially thought i would let go of it after talking to my friends pic.twitter.com/kiF7z7C0yV
इन वीडियो में हर्षिका ने उन सभी बदमाशों के चेहरों को अच्छे से दिखाया है. वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने हमले के पीछे की वजह भी बताई है. हर्षिका के मुताबिक उन पर कुछ लोग इस लिए भड़क गए क्योंकि उन्होंने कन्नड़ में बात की थी.
गाली दी, चेहरे पर मारने की कोशिश भी की
हर्षिका ने बताया है कि- 'वो अपने परिवार के साथ फ्रेजर शहर के पुलिकेशी नगर में मस्जिद रोड पर एक रेस्टोरेंट में डिनर करने गई थीं. इस दौरान ही उनके साथ ये घटना हुई. उन्होंने बताया कि कुछ लोग अचानक हमारी गाड़ी के पास आ कर बहस करने लगे की गाड़ी बहुत बड़ी है. अगर गाड़ी आगे जाएगी तो उन्हें लग सकती है'.
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि- लेकिन मेरे पकि ने इस बात को नजरअंदाज कर दिया था. हमने उनसे कहा कि आप साइड हो जाएइ. लेकिन उन लोगों ने हमे गालियां देनी शुरू कर दीं. वो अपनी भाषा में कह रहे थे कि कन्नड़ लोगों को सबक सीखाना चाहिए. चेहरे पर मारने की कोशिश भी की गई .
हर्षिका ने लगाई सरकार से मदद की गुहार
हर्षिका ने बताया है कि उन्होंने पास के थाने में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन उन्होंने उनकी मदद नहीं की. अब एक्ट्रेस ने सीएम सिद्धारमैया से मदद की गुहार लगाई है. हर्षिका ने कहा है कि- हम अपने बैंगलुरू में कितने सुरक्षित हैं? क्या हम पाकिस्तान या अफगानिस्तान में हैं.
यह भी पढ़ें: Arti Singh Wedding: अपने ब्राइडल शावर में जमकर नाची होने वाली दुल्हनिया आरती सिंह, भाभी कश्मीरा ने भी लगाए ठुमके