Allu Arjun से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे हरियाणा के गवर्नर Bandaru Dattatreya, बेस्ट एक्टर का खिताब जीतने पर दी 'पुष्पा' को बधाई
Bandaru Dattatreya Met Allu Arjun: हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय ने अल्लू अर्जुन के घर पर उनसे मुलाकात की. बंडारू दत्तात्रेय ने सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन से मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर कीं.
Bandaru Dattatreya Met Allu Arjun: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड में फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. उनसे पहले किसी तेलुगू एक्टर ने ये अवॉर्ड नहीं जीता था. ऐसे में हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय ने उनसे मुलाकात की है और उनकी इस अचीवमेंट के लिए उन्हें बधाई दी है.
एक तरफ जहां अल्लू अर्जुन को दिग्गज स्टार्स की तरफ से शुभकामनाएं मिल रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ बंडारू दत्तात्रेय ने अल्लू अर्जुन के घर पर उनसे मुलाकात की. हरियाणा के गर्वनर दत्तात्रेय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इस मीटिंग की जानकारी दी और एक्टर को विश भी किया.
सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
बंडारू दत्तात्रेय ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर अल्लू अर्जुन से मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा- 'प्रॉमिनेंट फिल्मी हस्ती अल्लू अर्जुन से हैदराबाद के गारू में आज अपने आवास पर सुखद मुलाकात हुई. प्रतिष्ठित बेस्ट एक्टर अवॉर्ड हासिल करने पर उन्हें बधाई दी. फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं.'
Had a pleasant meeting with prominent film personality Shri @alluarjun Garu in Hyderabad at his residence today. Congratulated him on achieving the prestigious National Best Actor Award. Best wishes for the future. pic.twitter.com/mxsMBDAO5h
— Bandaru Dattatreya (@Dattatreya) August 28, 2023
बेस्ट एक्टर बनने वाले पहले तेलुगू अभिनेता बने अल्लू अर्जुन
बता दें कि हाल ही में नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विनर्स की लिस्ट अनाउंस की गई थी जिसमें अल्लू अर्जुन को फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के लिए बेस्ट एक्टर के खिताब से नवाजा गया था. 68 सालों में अब तक किसी तेलुगू एक्टर को ये सम्मान नहीं दिया गया था. वहीं आलिया भट्ट को फिल्म 'गंगुबाई काठियावाड़ी' के लिए और कृति सेनन को फिल्म 'मिमी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया.