Hema Committee Report: इन दिनों जस्टिस हेमा कमिटी की रिपोर्ट को लेकर खूब चर्चाएं हैं. 17 फरवरी, 2017 को एक मलयालम फिल्म एक्ट्रेस को कुछ लोगों ने किडनैप करके उसका रेप किया था. इस मामले में एक बड़े एक्टर का नाम सामने आया था जिसकी वजह से पूरी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में हंगामा हो गया और महिलाओं के साथ होने वाले बर्ताव को लेकर सवाल उठाए जाने लगे.


इस मामले के सामने आने के बाद सरकार ने जुलाई 2017 में केरल हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस हेमा की अध्यक्षता में एक कमिटी बनाई. कमिटी ने मलयालम इंडस्ट्री की फीमेल आर्टिस्ट्स से बात की और 295 पन्नों की एक रिपोर्ट तैयार की. हेमा कमिटी ने ये रिपोर्ट दिसंबर 2019 में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को दी थी. अब साढ़े चार साल बाद सरकार ने ये रिपोर्ट जारी की है जिसमें मलयालम इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव और कास्टिंग काउच को लेकर कई खुलासे हुए हैं.


एक्ट्रेस ने शेयर किया कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस
295 पन्नों की इस रिपोर्ट में मलयालम की एक एक्ट्रेस ने अपना कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस शेयर किया है. बीबीसी के मुताबिक रिपोर्ट में लिखा है- 'प्रोजेक्ट शुरू होने से पहले डायरेक्टर ने कहा कि फिल्म में कुछ इंटीमेट सीन होंगे. शूटिंग से एक दिन पहले, डायरेक्टर ने कहा कि फिल्म में नग्न और किसिंग सीन भी होंगे, और शरीर के कई हिस्से दिखाए जाएंगे. अगले दिन कहा गया कि नग्न और बाथटब वाले सीन फिल्माए जाएंगे.'


तनुश्री दत्ता ने रिपोर्ट को बताया 'बेकार' 
बता दें कि हेमा कमिटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद कई एक्ट्रेसेस और एक्टर्स ने इसपर अपना रिएक्शन भी दिया है. एक्टर अभिषेक बनर्जी से लेकर तनुश्री दत्ता तक ने इस रिपोर्ट पर अपनी राय दी है. तनुश्री दत्ता ने न्यूज18 के शोशा से बात करते हुए रिपोर्ट को लेकर कहा था- 'मुझे इन कमिटियों और रिपोर्टें समझ नहीं आतीं. मुझे लगता है कि वे बेकार हैं. 2017 में जो कुछ हुआ उस पर रिपोर्ट तैयार करने में उन्हें सात साल लग गए?'


 


ये भी पढ़ें: 'बॉलीवुड फिल्मों में भारत को नेगेटिव दिखाते हैं...' ऋषभ शेट्टी का विवादित बयान, इन हस्तियों ने किया पलटवार