Hi Nanna Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर चला 'हाय नन्ना' का जादू! पहले दिन नानी की फिल्म ने की शानदार ओपनिंग, जानें कलेक्शन
Hi Nanna Box Office Collection: नानी और मृणाल ठाकुर स्टारर ''हाय नन्ना'' को शौरयुव ने डायरेक्ट किया है. फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई है.
![Hi Nanna Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर चला 'हाय नन्ना' का जादू! पहले दिन नानी की फिल्म ने की शानदार ओपनिंग, जानें कलेक्शन Hi nanna box office collection day 1 nani mrunal thakur film earned more than 6 crore on first day thursday Hi Nanna Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर चला 'हाय नन्ना' का जादू! पहले दिन नानी की फिल्म ने की शानदार ओपनिंग, जानें कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/08/27b60327aa38bffb63bf1f27ace7f3611702024494322646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hi Nanna Box Office Collection: साउथ एक्टर नानी और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'हाय नन्ना' 7 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हो गई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की है. नानी की फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है एनिमल और सैम बहादुर जैसी बॉलीवुड फिल्मों के धुआंधार कलेक्शन के बीच भी 'हाय नन्ना' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन करोड़ों में कारोबार किया है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'हाय नन्ना' ने पहले दिन 4.9 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म के लिए यह एक अच्छी ओपनिंग मानी जा रही है. कई रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 60 से 65 करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई है और अगर फिल्म की परफॉर्मेंस ऐसी ही रही तो यह बड़ी आसानी से अपना बजट निकाल लेगी.
View this post on Instagram
दर्शकों को पसंद आ रही फिल्म की कहानी
'हाय नन्ना' विराज (नानी) जो पेशे से एक फैशन फोटोग्राफर है और उनकी 6 साल की बेटी माही (बेबी कियारा खन्ना) की कहानी है जो एक खुशहाल दुनिया में रह रहे हैं. माही जानलेवा स्थिति सिस्टिक फाइब्रोसिस से जूझ रही है. बाप-बेटी की इस दुनिया में यशना (मृणाल ठाकुर) की एंट्री हो जाती है. फिल्म की स्टोरीलाइन दर्शकों क काफी पसंद आ रही है. ऐसे में दर्शक फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.
जानें कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
नानी और मृणाल ठाकुर स्टारर ''हाय नन्ना'' को शौरयुव ने डायरेक्ट किया है. फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई है. फिल्म बहुत जल्द ओटीटी पर भी रिलीज होने के लिए तैयार है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह अगले साल जनवरी के तीसरे हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: ना अभिषेक-ऐश्वर्या ना दीपिका-रणवीर... तो फिर कौन है बी-टाउन का सबसे अमीर कपल? प्रॉपर्टी जान खुली रह जाएंगी आखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)