Hi Nanna Box Office Collection Day 10: साउथ स्टार नानी और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'हाय नन्ना' बॉक्स ऑफिस पर कमाल का कलेक्शन कर रही है. फिल्म 7 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और तब से अब तक फिल्म हर रोज करोड़ों में कमा रही है. 'हाय नन्ना' की कहानी और नानी-मृणाल की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. शायद यही वजह है कि एनिमल और सैम बहादुर जैसी हिंदी फिल्मों के पर्दे पर होने के बावजूद भी 'हाय नन्ना' बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए हुए है. 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'हाय नन्ना' ने 9वें दिन 1.2 करोड़ का कारोबार किया था. इससे पहले 8वें दिन भी फिल्म ने 1.25 करोड़ रुपए कमा लिए थे. अब वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई है और शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 'हाय नन्ना' ने अब तक 1.53 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ नानी की फिल्म का कुल कलेक्शन 34.61 करोड़ रुपए हो गया है.

'हाय नन्ना' का अब तक का कलेक्शन

Day 1  ₹ 4.9 करोड़
Day 2  ₹ 4.05 करोड़
Day 3  ₹ 7.6 करोड़
Day 4 ₹ 8  करोड़
Day 5  ₹ 2.35 करोड़
Day 6 ₹ 2.1 करोड़
Day 7  ₹ 1.63 करोड़
Day 8  ₹ 1.25 करोड़
Day 9  ₹ 1.2 करोड़
Day 10  ₹ 1.53 करोड़ (शुरुआती आंकड़े)
कुल ₹ 34.61 करोड़

कैसी है फिल्म की कहानी?
'हाय नन्ना' को शौरयुव ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में बाप-बेटी की शानदार बॉन्डिंग दिखाई गई है. एक ऐसी फैमिली जिसमें सभी हैं लेकिन मां नहीं. उस परिवार में रहने वाली बच्ची को उसकी मां की कमी महसूस होती है और फिर मृणाल ठाकुर की एंट्री उसकी दुनिया बदल देती है. फिल्म में जहां नानी और मृणाल की केमिस्ट्री दिखाई गई है तो वहीं श्रुति हासन का भी खास किरदार है.

ये भी पढ़ें: एसएस राजमौली ने खरीदा 'सालार' का पहला टिकट, प्रभास संग पोज देते नजर आए 'बाहुबली' डायरेक्टर