Hi Nanna Ott Relese: सिनेमाघरों में ही खुल गया राज! इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी नानी और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'हाय नन्ना'
Hi Nanna OTT Release: साउथ स्टार नानी और मृणाल ठाकुर की स्टारर फिल्म 'हाय नन्ना' आज रिलीज हो गई है. वहीं थिएटर रिलीज के साथ साथ फिल्म की ओटीटी रिलीज का खुलासा हो गया है.
![Hi Nanna Ott Relese: सिनेमाघरों में ही खुल गया राज! इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी नानी और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'हाय नन्ना' Hi Nanna ott relese mrunal thakur and nani starrer film will stream on netflix Hi Nanna Ott Relese: सिनेमाघरों में ही खुल गया राज! इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी नानी और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'हाय नन्ना'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/07/3b9082e9ccc199dd825777344659299d1701951841546851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hi Nanna OTT Release: साउथ स्टार नानी और मृणाल ठाकुर की स्टारर फिल्म 'हाय नन्ना' आज 7 दिसंबर को सभी सिनेमघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर दर्शकों की तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. वहीं थिएटर रिलीज के साथ ही फिल्म की ओटीटी रिलीज का भी खुलासा हो गया है.
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी नानी और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'हाय नन्ना'
जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नानी और मृणाल ठाकुर की इस फिल्म के राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं. वहीं रिलीज के 45 60 दिनों के बाद फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जारी किया जाएगा. इस लिहाजे से अगले साल जनवरी महीने के अंत में या फरवरी की शुरुआत में फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
View this post on Instagram
लोगों को पसंद आई नानी और मृणाल ठाकुर की केमिस्ट्री
वहीं फिल्म की बात करें तो 'हाय नन्ना' में नानी और मृणाल ठाकुर का रोमांस दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमेस्ट्री बेहतरीन नजर आ रही है. बता दें कि ये पहली बार है जब नानी मृणाल ठाकुर संग पर्दे पर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म क्रिटिक्स से लेकर फैंस, सभी 'हाय नन्ना' की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
इन भाषाओं में हुई रिलीज
शौरयुव के डायरेक्शन में बनी 'हाय नन्ना' तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज हुई है. फिल्म की कहानी आपको एक इमोशनल जर्नी पर लेकर जाएगी, जिसे बड़ी खूबसूरती के साथ बड़े पर्दे पर पेश किया गया है. वहीं फिल्म में दिल छू लेने वाली एक पिता और बेटी की कहानी दिखाई गई है. वहीं फिल्म का संगीत हेशम अब्दुल वहाब ने दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)