Indian 2 Advance Booking Day 1: 'इंडियन 2' की फर्स्ट डे के लिए यहां हो रही धुआंधार एडवांस बुकिंग, पहले दिन तगड़ी ओपनिंग करेगी फिल्म!
Indian 2: कमल हासन की अपकमिंग फिल्म ‘इंडियन 2’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. इन सबके बीच फिल्म के डे वन के लिए खूब एडवांस बुकिंग भी हो रही है.
![Indian 2 Advance Booking Day 1: 'इंडियन 2' की फर्स्ट डे के लिए यहां हो रही धुआंधार एडवांस बुकिंग, पहले दिन तगड़ी ओपनिंग करेगी फिल्म! Indian 2 Advance Booking Day 1 Kamal Haasan Film First Day Advance Booking in Chennai know details Indian 2 Advance Booking Day 1: 'इंडियन 2' की फर्स्ट डे के लिए यहां हो रही धुआंधार एडवांस बुकिंग, पहले दिन तगड़ी ओपनिंग करेगी फिल्म!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/10/94755bcd49b67415a1cf2cf93d7378931720584411954209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian 2 Advance Booking Day 1: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी राज कर रही है. इस फिल्म ने धुआंधार कमाई कर ली है. वहीं अब कमल हासन स्टारर साल 2024 की मच अवेटेड फिल्म ‘इंडियन 2’ भी रिलीज होने जा रही है. कमल हासन की इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. जिसमें फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.
‘इंडियन 2’ ने एडवांस बुकिंग में कितने छापे नोट?
बता दें कि सोमवार शाम से चेन्नई में ‘इंडियन 2’ के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हुई है और इसे प्री टिकट सेल में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस हासन को सेनापति के रूप में उनकी आइकॉनिक भूमिका में दोबारा देखने के लिए एक्साइटेड हैं. ऐसे में अपकमिंग फिल्म के टिकटों की भारी डिमांजड हैं.कोई मोई की रिपोर्ट के मुताबिक
- ‘इंडियन 2’ ने डे 1 के लिए हुई एडवांस बुकिंग में शुरुआती डेटा के मुताबिक 34.04 लाख का ग्रॉस कलेक्शन किया है.
- ब्लॉक सीटें जोड़ने के बाद, 923 शो में इंडियन 2 का कलेक्शन 1.05 करोड़ है. इसका मतलब है कि 21,306 टिकट पहले ही बिक चुके हैं, जो तमिलनाडु में फिल्म की ब्लॉकबस्टर ओपनिंग का हिंट दे रहे हैं.
- फिल्म ने पहले दिन अपनी एडवांस बुकिंग से कर्नाटक से 1 लाख, महाराष्ट्र से 2.5 हजार और तमिलनाडु से 33 लाख की कमाई की है.
- शुरुआती दिन के लिए लगभग 179 शो शेड्यूल होने के साथ बेंगलुरु में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. यहां भी रिस्पॉन्स काफी अच्छा है, और रिलीज की तारीख नजदीक आने पर इसमें तेजी आ सकती है.
- रीजन वाइज कलेक्शन को ब्रेक करने पर चेन्नई में सबसे ज्यादा 28 लाख जमा हुए, इसके बाद बेंगलुरु (1.01 लाख) और कोयंबटूर 63.5 हजार रहा.
अभी नेशनल चेन्स में नहीं शुरू हुई एडवांस बुकिंग
मंगलवार शाम से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में एडवांस बुकिंग शुरू होने की उम्मीद है. कोच्चि, मुंबई और अन्य प्रमुख मल्टीप्लेक्स केंद्रों जैसे शहरों ने अभी तक अपनी बुकिंग विंडो की अनाउंसमेंट नहीं की है. वहीं नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन भी ओपनिंग बुकिंग होल्ड की हुई है जिसे फिल्म की रिलीज की तारीख के करीब शुरू करने की उम्मीद है. इन सबके बीच अकेले संयुक्त राज्य अमेरिका में, इंडियन 2 ने पहले ही प्रीमियर के लिए 165,935 डॉलर के टिकट बेच दिए हैं, जिसमें 315 लोकेशन पर 885 शो में 7,441 टिकट बिक चुके हैं. आने वाले दिनों में इसमें और इजाफा होने की उम्मीद है.
कब रिलीज होगी इंडियन 2?
एस. शंकर द्वारा निर्देशित, इंडियन 2 में कमल हासन के साथ सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह, एस.जे. सूर्या, बॉबी सिम्हा और दिवंगत विवेक जैसे कई कलाकार हैं. इंडियन 2 12 जुलाई को अपनी रिलीज के साथ दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर आग लगाने के लिए तैयार है!
ये भी पढ़ें:-रील लाइफ 'बहू' से हुई थी सगाई, मीटू में दिखा 'असली' चेहरा, अब कहां हैं 'संस्कारी बाबू' जी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)