Indian 2 Box Office Collection Day 3: वीकेंड पर घटी ‘इंडियन 2’ की कमाई फिर भी 60 करोड़ से रह गई इंचभर दूर, जानें- कलेक्शन
Indian 2 Box Office Collection Day 3: कमल हासन की ‘इंडियन 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की थी लेकिन वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आई है. बावजूद इसके ये 60 करोड़ के नजदीक पहुंच गई है.
![Indian 2 Box Office Collection Day 3: वीकेंड पर घटी ‘इंडियन 2’ की कमाई फिर भी 60 करोड़ से रह गई इंचभर दूर, जानें- कलेक्शन Indian 2 Box Office Collection Day 3 Kamal Haasan Film Third Day Sunday Collection net in India amid Srfira Kalki 2898 AD Indian 2 Box Office Collection Day 3: वीकेंड पर घटी ‘इंडियन 2’ की कमाई फिर भी 60 करोड़ से रह गई इंचभर दूर, जानें- कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/c93df0b7430d4d752fa3307b2041dd111721008184939209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian 2 Box Office Collection Day 3: एस. शंकर द्वारा निर्देशित और बी. जयमोहन, काबिलन वैरामुथु और लक्ष्मी सरवण कुमार द्वारा सह-लिखित तमिल विजिलेंट एक्शन फिल्म ‘इंडियन 2’ सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है. कमल हासन स्टार ‘इंडियन 2: ज़ीरो टॉलरेंस’ 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शको से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है इसकी ओपनिंग अच्छी रही थी और अब वीकेंड पर इसकी कमाई में गिरावट देखी जा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘इंडियन 2’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
‘इंडियन 2’ ने रिलीज के तीसरे दिन कितनी की कमाई?
‘इंडियन 2’ कमल हासन 1996 में आई आइकॉनिक फिल्म ‘इंडियन’ की मोस्ट अवेटेड सीक्वल है.फिल्म की रिलीज से पहले ही इसका काफी बज बना हुआ था और सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसे दर्शकों से मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला. दिलचस्प बात ये है कि ‘इंडियन 2’ का बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की सरफिरा से क्लैश हुआ था और इसे पहले से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही प्रभास स्टारर कल्कि 2898 एडी से भी मुकाबला करना पड़ रहा है बावजूद इसके कमल हासन की फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए खूब दर्शक उमड़ रहे हैं. हालांकि अच्छी ओपनिंग करने के बाद वीकेंड पर फिल्म के कारोबार में गिरावट देखने को मिली है.
- फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘इंडियन 2’ ने रिलीज के पहले दिन 25.6 करोड़ की कमाई की थी.
- दूसरे दिन इसका कलेक्शन 18.2 रहा. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘इंडियन 2’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 15.1 करोड़ की कमाई की है.
- इसमें तमिल में फिल्म ने 11 करोड़ का कलेक्शन किया. हिंदी में फिल्म की कमाई 1.3 करोड़ रही. तेलुगु में ‘इंडियन 2’ का कलेक्शन 2.8 करोड़ रहा.
- इसी के साथ ‘इंडियन 2’ की तीन दिनों की कुल कमाई अब 58.9 करोड़ रुपये हो गई है.
- जिसमें फिल्म ने तीन दिनों में तमिल में 41.2 करोड़ कमाए हैं जबकि हिंदी में 3.8 करोड़ और तेलुगु में 13.9 करोड़ रुपये बटोरे.
‘इंडियन 2’ स्टार कास्ट
‘इंडियन 2’ में कमल हासन, सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह, एस जे सूर्या और बॉबी सिम्हा सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज हुई है. फिल्म में कमल हासन ने सेनापति की भूमिका को दोहराया है.
ये भी पढ़ें:-Sarfira Box Office Collection Day 3: ‘सरफिरा’ की कमाई में आई तेजी, संडे को 10 करोड़ पार हुई अक्षय कुमार की फिल्म
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)