Indian 2 Box Office Collection Day 4: कमल हासन की मच अवेटेड फिल्म 'इंडियन 2' पर्दे पर आ चुकी है. फिल्म का इंतजार दर्शक महीनों से कर रहे थे और ऐसा करें भी क्यों न? इसकी वजहें भी हैं जैसे फिल्म का डायरेक्शन विजनरी डायरेक्टर शंकर ने किया है. फिल्म में बेहतरीन अभिनेता कमल हासन ने अदाकारी की है और ये फिल्म साल 1996 में आई 'इंडियन' का सीक्वल है.


लोगों के बीच फिल्म को लेकर कैसा बज था इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म ने पहले दिन पैन इंडिया 25.6 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ने पहले वीकेंड में ही 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया, लेकिन फिल्म को मिले एवरेज रिव्यूज के बाद ऐसा लग रहा है कि फिल्म का वही हाल होने वाला है जो साल 2018 में आई आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' का हुआ था.


'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' ने भी पहले दिन 52.25 करोड़ की बंपर ओपनिंग ली थी और उसके बाद वीकडेज आते-आते इस तरह से बिखरी कि ब्लॉकबस्टर बनने के बजाय डिजास्टर फिल्मों में शामिल हो गई. हालांकि, 'इंडियन 2' के लिए ये कहना अभी जल्दबाजी होगा क्योंकि फिल्म के रिलीज के अभी 4 दिन ही हुए हैं.






'इंडियन 2' ने किया कितना कलेक्शन?
सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 25.6 करोड़ की कमाई कर अच्छी ओपनिंग ली. लेकिन दूसरे और तीसरे दिन वीकेंड होने के बावजूद फिल्म की कमाई में कमी देखी गई. 'इंडियन 2' का दूसरे दिन का कलेक्शन घटकर 18.2 करोड़ रह गया. तो वहीं फिल्म रविवार यानी तीसरे दिन छुट्टी का फायदा उठाते भी नहीं दिखी. इस दिन फिल्म की कमाई 15.35 करोड़ पर आकर रुक गई.


फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी आ चुके हैं. फिल्म ने रात 10:30 बजे तक 3.15 करोड़ ही कमाए हैं. फिल्म का कुल कलेक्शन 62.3 करोड़ हो चुका है. हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं, लेकिन फिर भी निराशाजनक जरूर हैं.


फिल्म का बजट ही है 'इंडियन 2' का नेगेटिव पॉइंट
फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, फिल्म को करीब 250 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है. ऐसे में चौथे दिन की कमाई में जो गिरावट दिख रही है, उसे देखकर लग रहा है कि फिल्म को हिट होने के लिए बजट तक पहुंचने की कोसों दूर की दूरी तय करने होगी. जो होता नहीं दिख रहा है.


'इंडियन 2' स्टारकास्ट
'इंडियन 2'  में कमल हासन, सिद्धार्थ और रकुल प्रीत सिंह जैसे एक्टर्स ने अहम रोल निभाया है. ये फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज हुई है. फिल्म में कमल हासन ने सेनापति की लीड भूमिका निभाई है.


और पढ़ें: Sarfira Box Office Collection Day 4: अक्षय कुमार की 'सरफिरा' की हुई थी धीमी शुरुआत, वीकेंड में आया उछाल फिर चौथे दिन हुआ ये हाल