Sobhita Dhulipala Wedding: नागा चैतन्य और शोभिता धुलीपाल 4 दिसंबर को शादी करने वाले हैं. दोनों की इस ग्रैंड वेडिंग के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. शोभिता धुलीपाला प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की फोटोज सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रही हैं. नागा चैतन्य ने हाल ही में शादी को लेकर एक्साइटमेंट शेयर की है. इसी के साथ उन्होंने इस सवाल का जवाब भी दिया कि क्या शादी के बाद शोभिता फिल्मों में काम करेंगी या नहीं.


शादी के बाद फिल्में करेंगी शोभिता?
जूम को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- 'हां, बिल्कुल.' इसके अलावा नागा चैतन्या ने शोभिता की फैमिली को लेकर कहा- हर तेलुगू फैमिली की तरह शोभिता की फैमिली बहुत कल्चर्ड और स्‍नेही है. मुझे बेटे की तरह ट्रीट किया जाता है. वहां पर बहुत कम्फर्ट है और बहुत चीजें कॉमन हैं. शोभिता फैमिली गर्ल है. हमने साथ में कई सारे फेस्टिवल मनाए हैं. मुझे लगता है कि समय के साथ हमारा बॉन्ड और अच्छा और मजबूत होता जाएगा.


बता दें कि शादी के बाद नागा चैतन्य के पास बहुत सारे प्रोजेक्ट हैं. वो Thandel में नजर आएंगे. ये 7 फरवरी 2025 को रिलीज होगी. एक उनके हाथ में अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट भी है.






इन फिल्मों में नजर आईं शोभिता धुलीपाला


वहीं शोभिता की बात करें तो पिछली बार उन्हें लव सितारा में देखा गया था. वो इसमें सितारा के रोल में नजर आई थीं. उन्होंने मंकी मैन, पोन्नियिन सेल्वन, मेजर, कुरूप, द बॉडी, रमन राघव 2.0, Goodachari, शेफ जैसी फिल्में की हैं. उन्हें बेव सीरीज मेड इन हैवेन से नेम-फेम मिला था. वो इस सीरीज में तारा खन्ना के रोल में थीं. उन्होंने बार्ड ऑफ ब्लड और द नाइट मैनेजर में भी काम किया है. द नाइट मैनेजर में उनका बोल्ड अवतार देखने को मिला था.


ये भी पढ़ें- पापा आमिर खान की वजह से निक जोनस संग फोटो पर ट्रोल हुईं थी आयरा, एक्टर की बेटी ने किया खुलासा