Jaani Master Shares Emotional Video: कोरियोग्राफर जानी मास्टर एक महीने से ज्यादा समय तक जेल में थे. उनके साथ काम कर चुकी एक महिला ने उनपर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. जिसके बाद जानी मास्टर पर POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. दो दिन पहले उन्हें तेलंगाना हाई कोर्ट ने जमानत दी है. अब कोरियोग्राफर ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है और कहा है कि सच सामने आएगा. 


जानी मास्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि वे जैसे ही जेल से अपने घर पहुंचते हैं, उनके बच्चे उन्हें गले लगा लेते हैं. उनके बेटा रोने लगता है. वहीं जानी मास्टर भी इमोशनल हो जाते हैं. इसके बाद वे अपनी वाइफ को गले लगाते हैं और उनका माथा चूमते हैं.






'सच को अक्सर ग्रहण लग जाता है लेकिन...'
अपनी फैमिली से मिलकर जानी मास्टर भी काफी इमोशनल हो जाते हैं. वीडियो में उनकी पत्नी उनके आंसू पोंछते दिखाई देती हैं. वहीं उनके बच्चे उन्हें कुछ कार्ड्स भी देते हैं. इस वीडियो के साथ कैप्शन में जानी मास्टर ने लिखा- 'इन 37 दिनों में हमसे बहुत कुछ छीन लिया गया है. मेरे परिवार और वेल विशर्स की प्रार्थनाएं मुझे आज यहां ले आईं. सच को अक्सर ग्रहण लग जाता है लेकिन वो कभी बुझता नहीं है, वो एक दिन सामने आता है. जिंदगी का ये दौर जिससे मेरा पूरा परिवार गुजरा, वो मेरे दिल को हमेशा के लिए छलनी कर देगा.'


कैंसिल हो गया था नेशनल अवॉर्ड
बता दें कि जानी मास्टर को इस साल नेशनल फिल्म अवार्ड से भी नवाजा जाना था. 8 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाले 70वें अवॉर्ड सेरेमनी के लिए उन्हें बेल भी मिल गई थी. लेकिन बाद में नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेल सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने उनपर लगे POCSO एक्ट के तहत चार्ज की वजह से उनका अवॉर्ड कैंसिल कर दिया था.


ये भी पढ़ें: कौन हैं रचेल गुप्ता, जो बनीं मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज सजाने पहली इंडियन?