Jailer BO Collection Day 1: रजनीकांत (Rajinikanth) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी की है. जी हां सुपरस्टार से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. रजनीकांत की जेलर (Jailer) 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और पहले दिन ही इसका कलेक्शन शानदार रहा है. रजनीकांत फिल्म में एक पुलिसवाले के किरदार में नजर आए हैं. रजनीकांत जब भी पुलिसवाले किरदार में नजर आते हैं वह लोगों का दिल जीत लेते हैं. इस बात का अंदाजा आप फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन से लगा सकते हैं. आइए आपको फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
रजनीकांत की जेलर इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक जेलर ने इंडिया में करीब 44.50 करोड़ का बिजनेस किया है. ये कलेक्शन सारी भाषाओं का मिलाकर है. ये कलेक्शन वीकेंड पर बढ़ने वाला है. ये लॉन्ग वीकेंड है तो इसका फायदा रजनीकांत की जेलर को होने वाला है. इसे 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.
तमिलनाडु की बिगेस्ट ओपनिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक जेलर तमिलनाडु में 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने वहां करीब 23 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके बाद कर्नाटक में फिल्म ने अच्छी कमाई की है.
टॉप 3 में बनाई जगह
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर साल 2023 में आदिपुरुष ने ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई की है. इस फिल्म ने 89 करोड़ का बिजनेस किया था. इसके बाद इस लिस्ट में शाहरुख खान की पठान (57 करोड़) शामिल है. अब करीब 44 करोड़ का कलेक्शन करके जेलर तीसरे नंबर पर आ गई है. इस फिल्म ने नंदामुरी बालकृष्णा की वीरा सिम्हा रेड्डी (34 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है.
गदर 2 और ओएमजी 2 आज सिनेमाघरों पर रिलीज होने वाली है. दोनों ही फिल्मों को लेकर लोग काफी एक्साइटेड हैं. ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जेलर को टक्कर देने वाली हैं.