(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jailer Box Office Collection Day 11: रविवार को 'जेलर' की कमाई में आया जबरदस्त उछाल, Rajinikanth की फिल्म 300 करोड़ से बस इंचभर है दूर, जानें-11वें दिन का कलेक्शन
Jailer Box Office Collection: रजनीकांत की 'जेलर' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और खूब नोट भी छाप रही है. फिल्म की कमाई में रिलीज के 11वें दिन भी जबरदस्त उछाल आया है.
Jailer Box Office Collection Day 11: सनी देओल और अमीषा पटेल-स्टारर ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर बुलेट से भी तेज रफ्तार से कमाई कर रही है. वहीं ‘गदर 2’ की आंधी के आगे रजनीकांत की 'जेलर' भी पूरी शान से डटी हुई है और नेशनल और इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन भी कर रही है. रजनीकांत की ये फिल्म अब 300 करोड़ रुपये के क्लब को छूने से कुछ ही दूर है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 11वें दिन कितने करोड़ का कारोबार किया है.
'जेलर' ने रिलीज के 11वें दिन कितनी कमाई की है?
नेल्सन दिलीपकुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जेलर' 10 अगस्त को रिलीज हुई थी. इस फिल्म से रजनीकांत ने दो साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया है. अपने थलाइवा को पर्दे पर देखकर फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और इसी के साथ ये फिल्म अपने ओपनिंग डे से शानदार कारोबार कर रही है. ये फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हुई थी.
ग्लोबली रजनीकांत की फिल्म ने 375 करोड़ रुपये से काफी ज्यादा की कमाई कर ली है और इसी के साथ 'जेलर' का कलेक्शन हर गुजरते दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है. 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' से टफ कंपटीशन के बावजूद फिल्म ने 9वें दिन नेशनल बेल्ट में 10.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं 10वें दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया और इसने 16.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 11वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'जेलर' ने रिलीज के 11वें दिन 18 करोड़ का कारोबार किया है.
- इसी के साथ 'जेलर' का कुल कलेक्शन अब 280.15 करोड़ रुपये हो गया है.
300 करोड़ क्लब में शामिल होने से बस चंद कदम दूर है 'जेलर'
'जेलर' ने अपने बॉक्स ऑफिस नंबर्स से हर किसी को हैरान कर दिया है. रजनीकांत की ये फिल्म अब 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस इंचभर दूर है. उम्मीद है कि ये आंकड़ा भी ये फिल्म जल्द ही पार कर लेगी. बता दें कि
'जेलर' एक कमर्शियल एक्शन एंटरटेनर फिल्म है, जिसे नेल्सन दिलीपकुमार ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म में रजनीकांत, विनायकन, राम्या कृष्णन, वसंत रवि और तमन्ना ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में शिवा राजकुमार, मोहनलाल और जैकी श्रॉफ कैमियो रोल में नजर आये हैं.
ये भी पढ़ें:-Banita Sandhu और AP Dhillon के फोटोज पर फैंस ने किया रिएक्ट, बोलें- 'तुम दोनो का अब ज्यादा हो गया है...'