(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jailer Box Office Collection Day 13: Rajinikanth की 'जेलर' 300 करोड़ पार करने से इंच भर है दूर, जानें-13वें दिन का कलेक्शन
Jailer Box Office Collection: रजनीकांत की 'जेलर' बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूर बनाए हुए. फिल्म शानदार कारोबार कर रही है और 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने से महज चंद कदम ही दूर है.
Jailer Box Office Collection Day 13: रजनीकांत की सेंसेशनल हिट 'जेलर' का क्रेज ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म को पहेल दिन से दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और इसी के साथ ये फिल्म धुंआधार कमाई कर रही है. 'जेलर'ने मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेलवन 1' की कुल कमाई का रिकॉर्ड भी आसानी से ब्रेक कर दिया है. इसी के साथ रजनीकांत की लेटेस्ट फिल्म भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है. इसके अलावा, 'जेलर' ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़कर एक मिसाल कायम की है और रिलीज के दो हफ्ते बाद भी ये सिलसिलमा थम नहीं रहा है. चलिए यहां जानते हैं 'जेलर' ने रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को कितने करोड़ कमाए हैं?
'जेलर' ने रिलीज के 13वें दिन कितनी कमाई की?
सनी देओल की 'गदर 2' की आंधी के बीच 'जेलर' भी सिनेमाघरों में गर्दा उड़ा रही है. रजनीकांत ने इस फिल्म से दो साल बाद बड़े पर्दे पर शानदार कमबैक किया है. 'जेलर' देश ही नहीं विदेशों में भी बवाल काट रही है. हाल ही में इस फिल्म ने ग्लोबली 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर एक बडी उपल्बिध हासिल की थी. वहीं अब ‘जेलर’ की रिलीज के 13वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जेलर’ ने अपनी रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 4.50 करोड़ की अनुमानित कमाई की है. (ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर्स आने पर इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.)
- इसी के साथ ‘जेलर’ की 13 दिनों की कुल कमाई अब 291.80 करोड़ रुपये हो गई है.
300 करोड़ से चंद कदम दूर है ‘जेलर’
रजनीकांत की ‘जेलर’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं. इसी के साथ ये फिल्म अब 300 करोड़ के कल्ब में शामिल होने से चंद कदम दूर हैं. उम्मीद है कि ये फिल्म बुधवार को इस आंकड़े को पार कर लेगी.
नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा निर्मित और निर्देशित, 'जेलर' एक डायनमिक एक्शन ओरिएंटेड फिल्म है. इसमें रजनीकांत टाइगर मुथुवेल पांडियन का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म की स्टारकास्ट में विनायकन, राम्या कृष्णन और वसंत रवि शामिल हैं. वहीं फिल्म में मोहनलाल, शिव राजकुमार और जैकी श्रॉफ ने जबरदस्त कैमियो किया है.