Jailer Box Office Collection Day 15: रजनीकांत की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जेलर’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. फ़िल्म को पहले दिन से ही ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. अब ये फिल्म अपने तीसरे वीक में एंट्री कर गई है और अभी भी ये दुनिया भर के ज्यादातर सिनेमाघरों में गर्दा उड़ा रही है.


ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कमर्शियल ड्रामा दुनिया भर में 550 करोड़ रुपये की कमाई की ओर बढ़ रही है. बताया जा रहा है कि फिल्म ने दो हफ्ते में करीब 535 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस बीच, भारत में 'जेलर' 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने से कुछ इंच ही दूर है. चलिए यहां जानते हैं ‘जेलर’ ने रिलीज के 15वें दिन कितने करोड़ का कारोबार किया है.


'जेलर' ने रिलीज के 15वें दिन कितनी कमाई की?
10 अगस्त को सिनेमाघरों में शानदार रिलीज के बाद 'जेलर' ने सिनेमाघरों में दो हफ्ते पूरे कर लिए हैं. दो हफ्तों के दौरान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए. इस दौरान फिल्म ने वर्ल्डवाइड जहां लगभग 535 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी तो वहीं भारत में इस एक्शन ड्रामा ने 295.65 (नेट) करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 15वें दिन की कमाई के शुरुआत आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'जेलर' ने अपनी रिलीज के 15वें दिन 3 करोड़ की अनुमानित कमाई की है.

  • इसी के साथ 'जेलर' की 15 दिनों की कुल कमाई अब 298.75 करोड़ रुपये हो गई है.


300 करोड़ से बस इंचभर दूर है 'जेलर'
'जेलर' एक और माइल स्टोन पार करने के बेहद नजदीक पहुंच गई है. दरअसल रजनीकांत की ये लेटेस्ट रिलीज फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने से इंचभर दूर है. शुक्रवार को फिल्म इस आंकड़े को पार कर लेगी. बता दें कि 2.0 के बाद रजनीकांत की जेलर उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है.


ये भी पढ़ें: Ghoomer 7th Day Collection: बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही अभिषेक-सैयामी की फिल्म! 7वें दिन सिर्फ इतना कलेक्शन करेगी 'घूमर'