(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jailer Box Office Collection Day 16: Rajinikanth की 'जेलर' ने 16वें दिन रचा इतिहास, 300 करोड़ का आंकड़ा किया पार, जानें- कलेक्शन
Jailer Box Office Collection: रजनीकांत की 'जेलर' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर एक और माइल्स स्टोन पार कर लिया है. दरअसल ये फिल्म 300 करोड़ के कल्ब में शामिल हो गई है.
Jailer Box Office Collection Day 16: रजनीकांत स्टारर फिल्म 'जेलर' 10 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को रजनीकांत ने दो साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया है और फैंस अपने थलाइवा की वापसी का जमकर जश्न मना रहे हैं इसी के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार परफॉर्म कर रही है और करोड़ो छाप रही है. फिल्म ने दुनियाभर में पहले ही 500 करोड़ से काफी ज्यादा कमाई कर ली है. वहीं अब इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने एक और माइलस्टोन पार कर लिया है. चलिए जानते हैं 'जेलर' ने रिलीज के 16वें दिन कितने करोड़ का कारोबार किया है?
'जेलर' ने रिलीज के 16वें दिन कितने करोड़ कमाए?
नेल्सन द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ‘जेलर’ अपनी रिलीज से पहले ही करोड़ों बटोर चुकी है. इस फिल्म ने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग के साथ लगभग 25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसे हिंदी, तमिल, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. फिल्म को रिलीज हुए 16 दिन हो चुके हैं और इसे दर्शको का अब भी प्यार मिल रहा है. वहीं अब 'जेलर' के रिलीज के 16वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'जेलर' ने अपनी रिलीज के 16वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार को 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया.
- इसी के साथ 'जेलर' की 16 दिनों की कुल कमाई 301.30 करोड़ रुपये हो गई.
'जेलर' ने 300 करोड़ का आंकड़ा किया पार
'जेलर' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर एक और मील का पत्थर पार कर लिया है. इस फिल्म ने रिलीज के 16वें दिन 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिलहाल ये फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है और इसके कई करोड़ और कमाने की उम्मीद है. अब देखने वाली बात होगी कि 'जेलर' अपने कलेक्शन में कितने करोड़ और जोड़ पाती है. फिलहाल ये फिल्म रजनीकांत की 2.0 के बाद उनकी दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
बता दें कि 'जेलर' रजनीकांत के अलावा मोहनलाल, जैकी श्रॉफ और शिवराजकुमार के साथ, फिल्म में प्रियंका मोहन, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, वसंत रवि और विनायकन ने अहम रोल प्ले किया है.
ये भी पढ़ें:-Hazel Keech Daughter: हेजल कीच फिर से बनीं मां, युवराज सिंह के घर बेटी ने लिया जन्म