Jailer Box Office Collection Day 18: Rajinikanth की 'जेलर' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार, 18वें दिन किया शानदार कलेक्शन
Jailer Box Office Collection: रजनीकांत की 'जेलर' बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. फिल्म ने 300 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है. वहीं तीसरे वीकेंड पर जेलर की कमाई में उछाल दर्ज किया गया.
![Jailer Box Office Collection Day 18: Rajinikanth की 'जेलर' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार, 18वें दिन किया शानदार कलेक्शन Jailer Box Office Collection Day 18 Rajinikanth film earned 7 to 8 Crores India net on Third Sunday amid Gadar 2 Jailer Box Office Collection Day 18: Rajinikanth की 'जेलर' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार, 18वें दिन किया शानदार कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/28/9dbbef1468adb0fc91a18d7add2362b41693191975351209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुपरस्टार रजनीकांत की हालिया रिलीज फिल्म ‘जेलर’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जमकर कल्केशन किया है. फिल्म को रिलीज हुए तीन हफ्तों से ज्यादा हो गया है लेकिन इसका बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है. इसी के साथ नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रिलीज में से एक बनकर उभरी है. चलिए यहां जानते हैं ‘जेलर’ ने रिलीज के 18वें दिन कितने करोड़ की कमाई की है.
‘जेलर’ ने रिलीज के 18वें दिन कितने करोड़ कमाए?
‘जेलर’ से रजनीकांत ने दो सालों के बाद बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमबैक किया है. उनकी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है और इसी के साथ इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई भी की है. तीसरे वीकेंड पर भी फिल्म का कलेक्शन बेहद शानदार रहा.तीसरे शनिवार यानी रिलीज के 17वें दिन रजनीकांत की फिल्म ने 6.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं अब ‘जेलर’ की रिलीज के 18वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जेलर’ ने रिलीज के 18वें दिन 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘जेलर’ की 18दिनों की कुल कमाई अब 315.95 करोड़ रुपये हो गई है.
नेल्सन दिलीपकुमार ने डायरेक्ट की है फिल्म ‘जेलर’
नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा निर्देशित, जेलर एक रिटायर्ड जेलर मुथुवेल पांडियन पर फोकस्ड है, जो अपने बेटे को एक अपराधी से बचाने की कोशिश कर रहा है जो हिंदू मंदिरों से कीमती कलाकृतियां चुराता है. मारन की सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में रजनीकांत, राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया, विनायकन और वसंत रवि ने अहम रोल प्ले किया है. जेलर में मोहनलाल, शिव राजकुमार और जैकी श्रॉफ ने भी कैमियो किया है. रजनीकांत की ये फिल्म 10 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)