Jailer Box Office Collection Day 2: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने दो साल बाद 'जेलर' से सिल्वर स्क्रीन पर दमदार कमबैक किया है. उनकी इस फिल्म का क्रेज ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है और सिनेमाघरों में अपने सुपरस्टार की फिल्म देखने के लिए जमकर ऑडियंस की भीड़ पहुंच रही है.पहले दिन फिल्म ने शानदार कमाई की थी. चलिए यहां जानते हैं. नेल्सन दिलीपकुमार के डायरेक्शन में बनी जेलर ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन कितने करोड़ कमाए?


जेलर' ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन कितनी कमाई की?
'जेलर' को फैंस और क्रिटिक्स से समान रूप से अच्छा रिव्यू मिला है. फिल्म को ऑडियंस ने काफी पसंद किया है इसी के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई भी कर रही है. फिल्म ने पहले दिन 48.35 करोड़ रुपयों का बंपर कलेक्शन किया था. वहीं अब इसकी दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं.


इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'जेलर' का दूसरे दिन का कलेक्शन भारत में कुल 27   करोड़ रुपये हो सकता है.  फिल्म को करीब 78 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी मिली थी. वहीं दूसरे दिन के कलेक्शन के बाद रजनीकांत की फिल्म की कुल कमाई अब 75.35 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. कहा जा रहा है कि फिल्म ने तमिलनाडु और केरल में 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की है. हा


10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जेलर
रजनीकांत की फिल्म ने 10 अगस्त को सिनेमाघरों में धमाकेदार शुरुआत की थी. फैंस ने पटाखे फोड़कर और सुपरस्टार के पोस्टर पर पंखुड़ियां बरसाकर उनका ग्रैंड वेलकम किया था. यह फिल्म निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार के साथ रजनीकांत की पहली कोलैबोरेट फिल्म है. इसमें मोहनलाल और शिव राजकुमार ने भी अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में जैकी श्रॉफ, राम्या कृष्णन, तमन्ना, विनायकन और कई अन्य कलाकार भी हैं. 'जेलर' में संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है. फिल्म के 'कावला' और 'हुकुम' दो सॉन्ग चार्टबस्टर पर टॉप पर हैं.


ये भी पढ़ें:-Gadar 2 Box Office Collection Day 1: गदर 2 ने पहले ही दिन कर डाली इतनी कमाई, पठान को दी टक्कर