Jailer Box Office Collection Day 22: साउथ इंडस्ट्री में 'थलाइवा' के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता रजनीकांत इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुआ फिल्म 'जेलर' को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म की कमाई थमने का नाम ही नहीं ले रही. 10 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म आए दिन बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड्स कायम कर रही है. लेकिन अब फिल्म की कमाई धीरे-धीरे कम हो रही है. फिल्म ने 21वें दिन 2.95 करोड़ का बिजनेस किया था वहीं अब 22वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है.
वहीं अब फिल्म की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर कम होती हुई नजर आ रही है. फिल्म ने रिलीज के 22वें दिन पर महज 2.40 करोड़ रुपये ही कमा पाई है. वहीं कुल मिलाकर थलाइवा की इस फिल्म ने अब तक करीब 328.20 का बिजनेस कर लिया है. बता दें कि जेलर के जरिए रजनीकांत ने पूरे दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. ऐसे में अपने चहेते स्टार के लए फैंस का क्रेज साफ देखने को मिला.
राजनीकांत बने भारत के सबसे महंगे एक्टर
बता दें कि जेलर के साथ ही रजनीकांत भारत के सबसे महंगे एक्टर भी बन चुके हैं. इस बात की जानकारी फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयन ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में रजनीकांत की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि 'जानकारी मिली है कि कलानिधि मारन ने जो चेक रजनीकांत को दिया है, वो 100 करोड़ रूपये का है. ये चेक जेलर के प्रॉफिट शेयरिंग का है. इसके अलावा रजनीकांत को पहले ही फिल्म की फीस मिल चुकी है, जो 110 करोड़ रूपये है.'
इसी के साथ उन्होंने आगे ये भी लिखा कि 'कुल मिलाकर सुपरस्टार को 210 करोड़ रूपये जेलर के लिए मिले हैं और इस तरह से रजनीकांत का नाम अब देश के सबसे महंगे एक्टर में शुमार हो गया है.' हालांकि, अभी तक इस बात की आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है.