Jailer Box Office Collection Day 7: सनी देओल (Sunny Deol) की गदर 2 (Gadar 2) जहां बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी हुई है तो वहीं रजनीकांत(Rajinikanth) की 'जेलर' (Jailer) भी टिकट काउंटरों पर अपनी शानदार परफॉर्मेंस से नए रिकॉर्ड बना रही है. फैंस अपने थलाइवा की फिल्म को भरपूर प्यार दे रहे हैं इसी के साथ ये फिल्म जमकर नोट छाप रही है. फिल्म ने स्वतंत्रता दिवस पर 33 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी. वहीं अब जेलर की रिलीज के सातवें दिन के कलेक्शन के आंकड़े भी आ गए हैं. चलिए जानते हैं रजनीकांत की 'जेलर' ने बुधवार को सातवें दिन कितने करोड़ की कमाई की है?
रजनीकांत की 'जेलर' ने रिलीज के सातवें दिन कितनी कमाई की?
रजनीकांत ने 'जेलर' से दो साल बाद कमबैक किया है. उनकी ये फिल्म एक बड़ी ब्लॉकबस्टर हिट बन चुकी है. जेलर के निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार ने कई दमदार कलाकारों के साथ ले सभी कमर्शियल फॉर्मूलों का इस्तेमाल कर शानदार फिल्म बनाई है. 'जेलर' में फैमिली इमोशंस और एक आइटम सॉन्ग के साथ जुड़े पंच डायलॉग्स के साथ बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग है जो दर्शकों के दिलों को छूती है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के सातवें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के सातवें दिन जेलर की कमाई में गिरावट आई है.
- रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 7वें दिन 15 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है
- इससे पहले मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म ने 36 करोड़ का कारोबार किया था.
- रजनीकांत की जेलर की सात दिन की कुल कमाई 200 करोड़ के पार हो गई है. फिल्म ने अब तक 225.65 करोड़ का कारोबार कर लिया है.
- जेलर' ने अब तक दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये का कलेक्शन पार कर लिया है.
'जेलर' की स्टारकास्ट है दमदार
रजनीकांत के अलावा, जेलर में मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल और कन्नड़ स्टार शिव राजकुमार भी कैमियो में हैं. फिल्म में तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णा, प्रियंका मोहन, योगी बाबू, वसंत रवि और विनायकन ने अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा दिखाया है.