(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jailer Box Office Collection Day 8: Rajinikanth की 'जेलर' का देश ही नहीं दुनियाभर में बजा डंका, वर्ल्डवाइड 'गदर 2' को भी छोड़ा पीछे, जानें- फिल्म का 8वें दिन का कलेक्शन
Jailer Box Office Collection Day 8: रजनीकांत की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'जेलर' देश ही नहीं ओवसीज में भी शानदार बिजनेस कर रही है. यहां तक कि ये कॉलीवुड की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
Jailer Box Office Collection Day 8: सुपरस्टार रजनीकांत ने नेल्सन दिलीपकुमार की 'जेलर' से दमदार वापसी की है. फिल्म अपनी रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है और कहा जा रहा है कि इसने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. 'जेलर' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है और ये अब भी बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है.
फिल्म ने 16 अगस्त को भारत में 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी जो एक वीकडे के हिसाब से काफी ज्यादा है. फिल्म ने महज सात दिनों में ही 'विक्रम' के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. चलिए यहां जानते हैं रजनीकांत की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ने 8वें दिन कितने करोड़ कमाए हैं.
'जेलर' ने 8वें दिन कितना कारोबार किया है?
रजनीकांत स्टारर 'जेलर' भारी उम्मीद के बीच 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म दुनिया भर में कई भाषाओं में रिलीज की गई थी. 16 अगस्त को 'जेलर' ने सिनेमाघरों में एक सप्ताह पूरा कर लिया था और अब भी इसका दबदबा कायम है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्शन फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी रजनीकांत की फिल्म गर्दा उड़ा रही है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 8वें दिन की कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'जेलर' की कमाई में आठवें दिन भारी गिरावट आई है.
- 'जेलर' ने अपने रिलीज के 8वें दिन यानी गुरुवार को 10 करोड़ की अनुमानित कमाई की है.
- रजनीकांत की फिल्म का कुल कलेक्शन अब 235.65 करोड़ रुपये हो गया है.
'जेलर' ने वर्ल्डवाइड 'गदर 2' को छोड़ा पीछे
'जेलर' में रजनीकांत लीड रोल प्ले किया है और इसका डायरेक्शन नेल्सन दिलीपकुमार ने किया है. फिल्म का निर्माण सन पिक्चर्स द्वारा किया गया है और संगीत अनिरुद्ध रणवीचंदर ने दिया है। 'जेलर' 10 अगस्त को रिलीज़ हुई थी. 'जेलर' क्रिटिकली ही नहीं बल्कि कलेक्शन के मामले में भी बाजी मार रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'जेलर' ने दुनिया भर में 416 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस मामले में रजनीकांत की फिल्म ने सनी देओल की 'गदर 2' को पीछे छोड़ दिया है. 'गदर 2' ने दुनिया भर में 338.5 करोड़ की कमाई की है.
इससे पहले कमल हासन की 'विक्रम' दुनिया भर में 410 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही थी. यानी 'जेलर' ने 'विक्रम' का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हालांकि फिल्म की ऑफिशियल बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आने पर इन नंबर्स में थोड़ा बहुत हेर-फेर हो सकता है. इसी के साथ थलाइवा की फिल्म कॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें: Sushmita Sen की 'Taali' देख सेलेब्स ने भी बजाई तालियां! सामने आया शिल्पा शेट्टी से लेकर गौहर खान तक का रिएक्शन