Jailer Box office collection: रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की गई है और पर्दे पर उतरते ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. जेलर के साथ साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने दो साल बाद पर्दे पर कमबैक किया है.
ऐसे में फिल्म की जबरदस्त ओपनिंग की उम्मीद की जा रही थी. अब फिल्म रिलीज हो चुकी है और खबरें आ रही हैं कि जेलर अपनी रिलीज के पहले दिन ही सिर्फ इंडिया में करीब 49 करोड़ तक की कमाई कर सकती है.
जहां 10 अगस्त को साउथ सुपरस्टार की फिल्म जेलर रिलीज हुई है तो वहीं 11 अगस्त को 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' भी बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार हैं. वहीं 'जेलर' का खुमार साउथ के राज्यों में सिर चढ़कर बोल रहा है. हालांकि नॉर्थ इंडिया में फिल्म का दबदबा कम है. ऐसे में कहा जा रहा है कि तमिल फिल्में और हिंदी फिल्में अपने-अपने मार्केट में ही टिकी रहेंगी.
देशभर में 25 करोड़ तक का क्लेक्शन कर सकती है फिल्म!
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की मानें तो 'जेलर' सिर्फ तमिलनाडु में ही 25 करोड़ रुपए तक का क्लेक्शन कर सकती है. वहीं फिल्म कर्नाटक से 11 करोड़ रुपये और आंध्र प्रदेश-तेलंगाना से 7 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है. फिल्म एक्जिबीटर अक्षय राठी ने पहले इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा था कि तमिलनाडु और देश भर के तमिल भाषी बेल्ट में, 'जेलर' एक तूफान की तरह दिख रहा है. फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी शानदार रही है. उन्होंने ये भी कहा था कि 'जेलर' अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली तमिल फिल्मों में से एक बन सकती है.
'लाल सलाम' में दिखेगा रजनीकांत का कैमियो!
'जेलर' थलाईवा की 169वीं फिल्म है जिसमें वे एक पुलिसमैन के किरदार में दिखाई दिए है. फिल्म में उनका फुल एक्शन अवतार दिखाई दिया है. उनके वर्कफ्रंट पर बात करें तो वे बहुत जल्द 'लाल सलाम' में एक कैमियो में नजर आएंगे. खबर ये भी है कि रजनीकांत अपनी अगली फिल्म 'विक्रम' के डायरेक्टर लोकेश कनगराज के साथ कर सकते हैं. हालांकि अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: Jailer Leaked Online: रिलीज के कुछ ही घंटों बाद हुई लीक हुई रजनीकांत की 'जेलर', कई साइट्स पर HD क्वालिटी में अवेलेबल