Jailer Box Office Collection Day 4: सुपरस्टार रजनीकांत की हाल ही में रिलीज हुई 'जेलर' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. नेल्सन दिलीपकुमार के डायरेक्शन में बनी एक्शन एंटरटेनर भारत में 150 करोड़ रुपये की कमाई को पार करने के लिए पूरी तरह तैयार है और अब दुनिया भर में फिल्म ने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. 


इससे ये तो  साबित हो गया है कि रजनीकांत अभी भी बॉक्स ऑफिस के किंग बने हुए हैं. वहीं स्वतंत्रता दिवस नजदीक होने के कारण फिल्म के कलेक्शन में और उछाल आने की पूरी उम्मीद है. चलिए यहां जानते हैं 'जेलर' ने रिलीज के चौथे दिन कितने करोड़ का कारोबार किया है.


'जेलर' ने रिलीज के चौथे दिन कितनी कमाई की है?
रजनीकांत की 'जेलर' 10 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है.पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से 'जेलर' बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. महज चार दिनों में फिल्म ने भारत में 146.40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसी के साथ इसने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं फिल्म के इंडिया में डे वाइज कलेक्शन की बात करें तो



  • जेलर ने पहले दिन 48.35 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया.

  • रिलीज के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को जेलर ने 25.75 करोड़ रुपये कमाए

  • शनिवार को तीसरे दिन जेलर का कलेक्शन 34.3 करोड़ रुपये रहा

  • ट्रेड एग्रीगेटर Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक,  चौथे दिन फिल्म ने 38 करोड़ रुपये की कमाई की

  • इसी के साथ रजनीकात स्टारर लेटेस्ट फिल्म का ग्रॉस इंडियन कलेक्शन 146.40 करोड़ रुपये हो गया है.


'जेलर' स्टार कास्ट
नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा लिखित और निर्देशित, 'जेलर' एक कमर्शियल एक्शन एंटरटेनर फिल्म है, जिसमें रजनीकांत टाइगर मुथुवेल पांडियन की भूमिका में हैं. फिल्म में विनायकन, राम्या कृष्णन और वसंत रवि भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में मोहनलाल, शिव राजकुमार और जैकी श्रॉफ ने धमाकेदार कैमियो किया है. सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित, 'जेलर' का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है. सिनेमैटोग्राफर विजय कार्तिक कन्नन ने की है.


ये भी पढ़ें:-Gadar 2 Box Office Collection Day 3: बॉक्स पर Sunny Deol ने उड़ाया गर्दा, 'गदर 2' की बंपर कमाई से Pathaan, बाहुबली सबका रिकॉर्ड टूटा