Jailer Release Live: 'जेलर' को पहले दिन मिला ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स, रजनीकांत की फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे फैंस
Rajnikanth Jailer Movie Release Live: रजनीकांत स्टारर फिल्म जेलर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर काफ बज है. फिल्म से जुड़ी पल-पल की अपडेट की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिए.
LIVE

Background
पहले दिन कितना कमाएगी जेलर?
रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की गई है और पर्दे पर उतरते ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. खबरें आ रही हैं कि जेलर अपनी रिलीज के पहले दिन ही सिर्फ इंडिया में करीब 49 करोड़ तक की कमाई कर सकती है.
रिलीज़ के बाद जेलर को लगा झटका
रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म के साथ 'रजनीकांत' ने 2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फुल एक्शन पैक्ड फिल्म को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड थे. अब फिल्म की रिलीज के साथ ही खबर आ रही है कि थलाईवा की फिल्म 'जेलर' रिलीज के कुछ ही घंटों के अंदर पायरेसी का शिकार हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'जेलर' कई पायरेसी साइट्स पर HD क्वालिटी में अवेलेबल है.
Jailer Movie Release Live: जेलर की ट्विटर पर हो रही खूब तारीफ
रजनीकांत की फिल्म जेलर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और फिल्म को काफी पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं. फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वहीं नेल्सन दिलीपकुमार की क्रिटिक्स काफी तारीफ कर रहे हैं. ट्विटर पर फैंस का कहना है कि रजनीकांत की चंद्रमुखी की तरह, जेलर भी कम से कम 3 महीने तक सिनेमाघरों में चलने की क्षमता रखती है.
Super Movie 🔥🔥🥵🥵
— SURY🅰️🅰️🪓 (@SurendraK1447) August 10, 2023
Good 1st half
Super interval fight 🔥🔥
Block buster 2nd half 🥵🥵@anirudhofficial pichiekkinchav ra bakkoda bgm 🔥🔥🔥
Super star Rajini Back 🔥🤙🥵🤙#JailerFDFS pic.twitter.com/WMaIw4V70h
No words to explain. True meaning of blockbuster. #JailerFDFS pic.twitter.com/XezW95x848
— Ravi Ujji (@Ujjibabu) August 10, 2023
Jailer Movie Release Live: रजनीकांत स्टारर फिल्म जेलर के दुनिया भर में रिकॉर्ड कमाई करने की उम्मीद
उम्मीद की जा रही है कि रजनीकांत स्टारर फिल्म जेलर फिल्म दुनिया भर में पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये की कमाई करेगी. कथित तौर पर, फिल्म तमिलनाडु में 40 करोड़ रुपये और बाकी 20 करोड़ रुपये अन्य राज्यों और विदेशों से कमाएगी.
Jailer Movie Release Live: रजनीकांत की फिल्म जेलर देखने के लिए जापान से चेन्नई पहुंचा कपल
रजनीकांत की फिल्म जेलर का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है यहां तक कि फैंस सात समंदर पार कर अपने सुपरस्टार की फिल्म देखने के लिए पहुंच रहे हैं. जापान से भी एक जोड़ा रजनीकांत की फिल्म देखने के लिए चेन्नई पहुंचा है.
VIDEO | A Japanese couple has travelled from Osaka to Chennai, Tamil Nadu to watch Rajinikanth's new film 'Jailer'.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 10, 2023
"To see the Jailer movie, we have come from Japan to Chennai," says Yasuda Hidetoshi, Rajinikanth fan club leader, Japan. pic.twitter.com/04ACrc4Q5c
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

