Jailer Release Live: 'जेलर' को पहले दिन मिला ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स, रजनीकांत की फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे फैंस

Rajnikanth Jailer Movie Release Live: रजनीकांत स्टारर फिल्म जेलर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर काफ बज है. फिल्म से जुड़ी पल-पल की अपडेट की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिए.

एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क Last Updated: 10 Aug 2023 08:07 PM
पहले दिन कितना कमाएगी जेलर?

रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की गई है और पर्दे पर उतरते ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. खबरें आ रही हैं कि जेलर अपनी रिलीज के पहले दिन ही सिर्फ इंडिया में करीब 49 करोड़ तक की कमाई कर सकती है.

रिलीज़ के बाद जेलर को लगा झटका

रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म के साथ 'रजनीकांत' ने 2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फुल एक्शन पैक्ड फिल्म को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड थे. अब फिल्म की रिलीज के साथ ही खबर आ रही है कि थलाईवा की फिल्म 'जेलर' रिलीज के कुछ ही घंटों के अंदर पायरेसी का शिकार हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'जेलर' कई पायरेसी साइट्स पर HD क्वालिटी में अवेलेबल है. 

Jailer Movie Release Live: जेलर की ट्विटर पर हो रही खूब तारीफ

रजनीकांत की फिल्म जेलर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और फिल्म को काफी पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं. फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वहीं नेल्सन दिलीपकुमार की क्रिटिक्स काफी तारीफ कर रहे हैं. ट्विटर पर फैंस का कहना है कि रजनीकांत की चंद्रमुखी की तरह, जेलर भी कम से कम 3 महीने तक सिनेमाघरों में चलने की क्षमता रखती है.


 









Jailer Movie Release Live: रजनीकांत स्टारर फिल्म जेलर के दुनिया भर में रिकॉर्ड कमाई करने की उम्मीद

उम्मीद की जा रही है कि रजनीकांत स्टारर फिल्म जेलर फिल्म दुनिया भर में पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये की कमाई करेगी. कथित तौर पर, फिल्म तमिलनाडु में 40 करोड़ रुपये और बाकी 20 करोड़ रुपये अन्य राज्यों और विदेशों से कमाएगी. 


 

Jailer Movie Release Live: रजनीकांत की फिल्म जेलर देखने के लिए जापान से चेन्नई पहुंचा कपल

रजनीकांत की फिल्म जेलर का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है यहां तक कि फैंस सात समंदर पार कर अपने सुपरस्टार की फिल्म देखने के लिए पहुंच रहे हैं. जापान से भी एक जोड़ा रजनीकांत की फिल्म देखने के लिए चेन्नई पहुंचा है. 


 





Jailer Movie Release Live: फिल्म क्रिटिक कर रहे 'जेलर' की तारीफ

साउथ फिल्म क्रिटिक रमेश बाला ने रजनीकांत स्टारर जेलर को 4/5 रेटिंग दी है. उन्होंने लिखा, “टाइगर मुथुवेल पांडियन के रूप में सुपरस्टार रजनीकांत पूरी फिल्म में करिश्माई, बहादुर और अदम्य हैं. एक एंटरटेनिंग स्टोरी और शानदार डायरेक्शन के साथ नेल्सन की जबरदस्त वापसी.''


 





रजनीकांत की 'जेलर' के बीच फैंस को मिलेगी एक और ट्रीट

रजनीकांत की 'जेलर' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फैंस इस फिल्म के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. इसी के साथ ऑडियंस को एक और ट्रीट मिलने जा रही है. दरअल 'जेलर’ के बीच बड़े पर्दे पर धनुष की 'कैप्टन मिलर' का टीज़र भी दिखाया जाएगा.


 





फैंस ने किया रजनीकांत की 'जेलर' का ट्रेडिशन वेलकम

दो साल बाद रजनीकांत ने 'जेलर' से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया है. 'थलाइवा' की फिल्म का क्रेज ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी के साथ एक्साइटेड फैंस ने रजनीकांत की 'जेलर' का ट्रेडिशन वेलकम किया है.


 





बैकग्राउंड

Jailer Movie Review Live: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जेलर’ आज देशभर में रिलीज़ हो रही है. फिल्म ओरिजनली तमिल और डब तेलुगु और हिंदी वर्जन में रिलीज हो रही है. रजनीकांत की इस फिल्म को लेकर फैंस का क्रेज देखते ही बन रहा है, नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा निर्देशित और सन पिक्चर्स बैनर के तहत बनी ‘जेलर’ में रजनीकांत के अलावा मोहनलाल, जैकी श्रॉफ, राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया, विनायकन और योगी बाबू अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसके गानों को अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है.


जेलर की रिकॉर्ड तोड़ हुई है एडवांस बुकिंग
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक जेलर ने पहले ही भारत में 14.18 करोड़ रुपये की इंप्रेसिव प्री-बुकिंग हासिल कर ली है. फिल्म के तमिल वर्जन 5 लाख 91 हजार 221 टिकटों की बिक्री से 12.82 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया है  जबकि इसके तेलुगु वर्जन ने 77 हजार 554 टिकटों की बिक्री के माध्यम से एडवांस बुकिंग में 1.35 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसी के साथ कुल मिलाकर शेल्फ से 6 लाख 68 हजार 775 टिकटें बिकीं गैं.  कुछ दिन पहले तमिलनाडु फिल्म एग्जिबिटर्स एसोसिएशन ने राज्य के सभी सिनेमाघरों को एक नोट भेजा था, जिसमें उनसे फिल्म को सभी सिनेमा हॉलों में रिलीज करने की अपील की गई थी.


'जेलर' के लिए चेन्नई और बेंगलुरु के ऑफिसों में आज दी गई छुट्टी
वहीं फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट देखते ही बन रही है. इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक चेन्नई और बेंगलुरु के ऑफिसों ने ‘जेलर’ की रिलीज के दिन 10 अगस्त को अपने कर्मचारियों के लिए छुट्टी की अनाउंसमेंट की है.  बता दें कि रजनीकांत जेलर से दो साल के ब्रेक के बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक कर रहे हैं. इस एक्शन फिल्म से निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार के साथ रजनीकांत ने पहली बार कोलैबोरेट किया है.  नेल्सन को कोलामावु कोकिला, डॉक्टर और बीस्ट जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है.


ये भी पढ़ें: -अपीरियंस को लेकर हुईं जज, खतरों के खिलाड़ी में आईं नजर, रणवीर-आलिया की इस फिल्म से मिली Anjali Anand को पॉपुलैरिटी


 


 


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.