जूनियर एनटीआर के बाद अब इस साउथ सुपरस्टार संग काम करेंगी जाह्नवी कपूर, पिता बोनी कपूर ने किया कंफर्म
Janhvi Kapoor Second Telugu Film: जाह्नवी कपूर ने 'देवारा' की रिलीज से पहले ही दूसरी तेलुगु फिल्म साइन कर ली है. इसके अलावा वे एक दूसरे स्टार के साथ तमिल फिल्म करने के लिए तैयारी कर रही हैं.
![जूनियर एनटीआर के बाद अब इस साउथ सुपरस्टार संग काम करेंगी जाह्नवी कपूर, पिता बोनी कपूर ने किया कंफर्म janhvi kapoor signed second telugu film with ram charan after devara jr ntr boney kapoor confirmed जूनियर एनटीआर के बाद अब इस साउथ सुपरस्टार संग काम करेंगी जाह्नवी कपूर, पिता बोनी कपूर ने किया कंफर्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/74837beadb566e8fa3407008b98008f01708337645090646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Janhvi Kapoor Second Telugu Film: जाह्नवी कपूर इन दिनों अपने साउथ डेब्यू को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस जूनियर एनटीआर संग उनकी अपकमिंग फिल्म 'देवारा पार्ट 1' में दिखाई देंगी. फिल्म इसी साल 10 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज होगी. इस बीच अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस ने अपनी डेब्यू रिलीज से पहले ही दूसरे साउथ सुपरस्टार के साथ अपनी दूसरी तेलुगु फिल्म साइन कर ली है.
आईड्रीम मीडिया के साथ एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी कपूर के पिता बोनी कपूर ने तेलुगु इंडस्ट्री में अपनी बेटी के सुपरस्टार्स के साथ काम करने को लेकर बात की. उन्होंने कहा- 'मेरी बेटी पहले ही जूनियर एनटीआर के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर चुकी है. वह यहां सेट पर बिताए गए हर दिन को पसंद करती है. जल्द ही वह राम चरण के साथ भी एक फिल्म शुरू करेंगी.'
इस सुपरस्टार संग भी काम करेंगी जाह्नवी कपूर
बोनी कपूर ने आगे जूनियर एनटीआर और राम चरण को लेकर कहा कि दोनों सुपरस्टार्स बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. जाह्नवी को लेकर बात करते हुए बोनी कहते हैं, 'वो बहुत सारी तेलुगु फिल्में देख रही है और उनके साथ काम करके वह धन्य महसूस करती हैं. उम्मीद है कि फिल्में चलेंगी और उन्हें और काम मिलेगा. वह जल्द ही सूर्या के साथ भी एक्टिंग करेंगी. मेरी पत्नी ने कई भाषाओं में एक्टिंग की, मुझे उम्मीद है कि मेरी बेटी भी ऐसा ही करेगी.'
जाह्नवी कपूर का वर्कफ्रंट
बोनी कपूर ने कंफर्म कर दिया है कि जाह्नवी कपूर राम चरण के साथ अगली फिल्म में करने वाली हैं. बता दें कि राम चरण स्टारर इस फिल्म को बुच्ची बाबू सना डायरेक्ट करेंगे. हालांकि अभी फिल्म का टाइटल सामने नहीं आया है. इसके अलावा बोनी कपूर ने ये भी बताया है कि जाह्नवी सूर्या के साथ भी काम करने वाली हैं. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार फिल्म 'बवाल' में नजर आई थीं. अब जाह्नवी कपूर 'मिस्टर एंड मिसेज माही' और 'उलझ' में दिखाई देंगी.
ये भी पढ़ें: जब विलेन बन ये एक्टर खा गया था लीड एक्टर का रोल, फिर साथ कभी नहीं किया काम, जानें कौन है वो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)