Japanese Ambassador Viral Dance On Kaavalaa: एक तरफ रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' का खुमार लोगों के सिर पर सवार है तो दूसरी तरफ फिल्म के गाने 'कावला' ने देश से लेकर विदेशों तक में अपने फैंस बना लिए हैं. शिल्पा राव की आवाज के साथ गाने में तमन्ना भाटिया के जबरदस्त डांस ने विदेशियों को भी अपना दीवाना बना डाला है.


दरअसल सोशल मीडिया पर लोग 'जेलर' के गाने 'कावला' पर डांस मूव्स करते हुए जमकर वीडियोज बना रहे हैं. अब इंडिया में जापान के एंबेसेडर हिरोशी सुजुकी ने भी इस वायरल सॉन्ग के हूक स्टेप्स पर डांस करते हुए वीडियो बनाया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड भी कर रहा है.






रजनीकांत के लिए जताया प्यार
जापान के एंबेसेडर हिरोशी सुजुकी ने फेमस जापानी यूट्यूबर मेयो सैन के साथ कावाला गाने के हूक स्टेप्स किए है. दोनों ने ट्रेंडिंग गाने के डांस स्टेप्स को रीक्रिएट किया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हिरोशी सुजुकी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा- 'जापानी यूट्यूबर मेयो सैन के साथ कावला डांस वीडियो, रजनीकांत के लिए मेरा प्यार जारी है.'


फैंस ने किया रिएक्ट
हिरोशी सुजुकी के इस वीडियो पर फैंस के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा- देखने में अविश्वसनीय @मायोलवइंडिया और मेयो सैन ने डांस के जरिए जादू पैदा किया है, जापानी  स्टाइल के साथ #Kaavaalaa मूव्स को ब्लेंड किया है. रजनीकांत का असर महासागरों को पार जा चुका है. एक दूसरे शख्स ने कमेंट किया- वाह, बेहतरीन... कीप इट अप मैम और सर.. सुपरस्टार रजनीकांत की अगली आने वाली सुप हिट फिल्म के लिए एक भूमिका आपको निभानी होगी.


'जेलर' को मिला दर्शकों का भरपूर प्यार
बता दें कि 10 अगस्त को रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म के जरिए थलाइवा ने दो साल बाद बड़ें पर्दे पर वापसी की है. 'जेलर' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब भी रही. एक्शन पैक्ड इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा तमन्ना भाटिया और जैकी श्रॉफ भी अहम किरदार अदा करते नजर आए हैं.


ये भी पढ़ें: बेटे Abhishek Bachchan की फिल्म हिट होने की दुआ मांगने नंगे पांव बप्पा के चरणों में पहुंचे Amitabh Bachchan, देखें वीडियो