Nayanthara Twins Name: नयनतारा ने जुड़वा बच्चों के नाम का किया खुलासा, स्टेज पर इस अंदाज में किया एलान
Nayanthara Twins: साउथ सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस नयनतारा बीते साल सेरोगेसी के जरिए दो ट्विन्स बच्चों की मां बनी हैं. इस बीच अब जवान एक्ट्रेस ने अपने जुड़वा लड़कों के नाम का खुलासा किया है.

Nayanthara Twins Kids Name: बीते साल 9 जून 2022 को साउथ सिनेमा की सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara) ने फिल्ममेकर विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) से शादी के सात फेरे लिए. शादी के चार महीने के बाद सेरोगसी के जरिए नयनतारा दो जुड़वा बच्चों की मां बनीं. हालांकि नयनतारा का इस तरह से मां बनने को लेकर काफी विवाद भी हुआ. इस बीच अब नयनतारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें नयनतारा अपने ट्विन्स बेटों के नाम का एलान करती नजर आ रही हैं.
नयनतारा ने बताया अपने बेटों का नाम
दरअसल नयनतारा के दोनों जुड़वा बच्चे बेटे हैं. हाल ही में नयनतारा चेन्नई में एक इवेंट में बतौर गेस्ट शिरकत करने पहुंचीं. इस मौके का नयनतारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे साउथ एक्ट्रेस के एक फैन ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में नयनतारा अपने दोनों जुड़वा बेटों के नाम का खुलासा करती नजर आ रही हैं. वीडियो देखने पर आपका पता लगेगा कि 'जवान' फिल्म एक्ट्रेस नयनतारा क्या कह रही हैं कि उनके बच्चों के नाम उयिर रुद्रोनिल एन शिवन और दूसरे बेटे का नाम उलग ढैवाग एन शिवन है. इस तरह से नयनतारा ने अपने ट्विन्स बच्चों के नाम का एलान पूरी दुनिया के सामने किया है. इतना ही नहीं आए दिन नयनतारा के पति विग्नेश शिवन अपने ऑफिशयल इंस्टाग्राम हैंडल पर दोनों बच्चों की तस्वीरों को शेयर करते रहते हैं जो फैंस को काफी पसंद आती हैं.
And finally, #Nayanthara reveals her twin boys' names... 🥺❤
— N'cafe... (@NayanCafe) April 2, 2023
Uyir Rudronil N Shivan ❤
Ulag Dhaiveg N Shivan ❤ https://t.co/7g1tYhclCd pic.twitter.com/CCHFyFthUT
View this post on Instagram
View this post on Instagram
'जवान' में दिखेंगी नयनतारा
मां बनने के बाद नयनतारा (Nayanthara) की कमाल की एक्टिंग का जलवा फैंस को बहुत जल्द सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' में देखने को मिलेगा. फिल्म 'जवान' में नयनतारा शाहरुख के साथ लीड रोल में मौजूद हैं. मालूम हो कि नयनतारा और किंग खान की ये फिल्म आने वाली 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
यह भी पढ़ें- जब ऑस्कर विनर Heath Ledger से अपनी तुलना करने पर बुरी तरह ट्रोल हुए थे Vivek Oberoi, वायरल हो रहा वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

