Jayasurya On Sexual Harrasment Allegations: साउथ एक्टर जयसूर्या पर एक एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. जिसके बाद एक्टर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 354 के तहत दो मामले दर्ज हो गए हैं. जयसूर्या अब तक इस मामले पर चुप्पी साधे बैठे थे, लेकिन अब उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा करार देते हुए एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है.


दरअसल 31 अगस्त को जयसूर्या का बर्थडे था. ऐसे में एक्टर ने 1 सितंबर को एक थैंक्यू पोस्ट करते हुए अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने स्टेटमेंट में लिखा- 'आप सभी को, जिन्होंने आज मेरे जन्मदिन पर मुझे शुभकामनाएं दीं, आप सभी को, जो अपना सपोर्ट दे रहे हैं और मेरे साथ खड़े हैं, धन्यवाद.'






यौन उत्पीड़न के आरोपों को बताया झूठा
जयसूर्या ने पोस्ट में आगे लिखा- 'अपनी पर्सनल कमिटेमेंट्स की वजह से, मैं और मेरा परिवार पिछले एक महीने से अमेरिका में हैं और इस दौरान मेरे खिलाफ यौन उत्पीड़न के आधार पर दो झूठे आरोप लगाए गए. इसने मुझे, मेरे परिवार और उन सभी लोगों को तोड़ दिया है जिन्होंने मुझे अपने करीब रखा है. मैंने इसे कानूनी तौर पर आगे बढ़ाने का फैसला किया है. मेरी कानूनी टीम इस मामले से जुड़ी बाकी कार्यवाई देखेगी.'


'मुझे उम्मीद ​​है कि सच की जीत होगी...'
एक्टर लिखते हैं- 'जिस किसी के पास समझ की कमी है उसके लिए झूठे आरोप लगाना आसान है. मैं सिर्फ ये उदम्मी करता हूं कि किसी को ये एहसास हो कि उत्पीड़न के झूठे आरोप का सामना करना उत्पीड़न जितना ही दर्दनाक है. झूठ हमेशा सच से तेज चलता है लेकिन मुझे उम्मीद ​​है कि सच की जीत होगी. मैं यहां अपना काम खत्म करते ही वापस आऊंगा. मेरी बेगुनाही साबित करने के लिए सभी कानूनी कार्यवाही जारी रहेगी.'


'इस जन्मदिन को सबसे दर्दनाक बनाने में...'
जयसूर्या ने पोस्ट के आखिर में लिखा- 'मुझे हमारी न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. उन लोगों को धन्यवाद जिन्होंने इस जन्मदिन को सबसे दर्दनाक बनाने में योगदान दिया. जिन्होंने पाप नहीं किया है वे पत्थर फेंकें, लेकिन सिर्फ उन्हीं पर पत्थर फेंकें जिन्होंने पाप किया है.'


ये भी पढ़ें: 'पुष्पा 2' ने रिलीज से पहले ही निकाल लिया आधा बजट! करोड़ों में बिके फिल्म के ओटीटी राइट्स