RRR: नहीं थम रहा 'आरआरआर' का क्रेज, अमेरिका में री-रिलीज के बाद फिल्म रही हाउसफुल
RRR Gets Housefull Re-release In US: ऑस्कर 2023 से पहले टीम 'आरआरआर' जमकर अमेरिका में फिल्म का प्रमोशन कर रही है. फिल्म की स्क्रीनिंग पर दर्शकों का भारी हुजूम देखने को मिला.
RRR Gets Housefull Re-release In US: एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' मार्च 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. लगभग एक साल के बाद भी फिल्म का जादू जारी है. जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और राम चरण (Ram Charan) स्टारर फिल्म ऑस्कर प्रमोशन के लिए 1 मार्च को अमेरिका में दुनिया की सबसे बड़ी स्क्रीनिंग के रूप में फिर से रिलीज की गई है. ये स्क्रीनिंग बंपर हाउसफुल के साथ एक बार फिर से इतिहास रच रही है. 'आरआरआर' के 1,600 से अधिक टिकट बेचे गए और कई लोग बड़ी स्क्रीनिंग के लिए लंबी लाइन में लगे नजर आए.
अमेरिका में आरआरआर ने फिर मचाई धूम
सिनेमाघरों में ऑस्कर 2023 से पहले एक बार फिर 'आरआरआर' के लिए प्रशंसकों का हुजूम उमड़ पड़ा. फिल्म के निर्माताओं ने ट्विटर पर अमेरिका में थिएटर से कुछ झलकियां शेयर की हैं. कुछ ही मिनटों में शो हाउसफुल हो गया और फैंस फिर से फिल्म देखने के लिए लंबी कतारों में इंतजार करते दिखे. निर्माताओं ने 95वें अकादमी पुरस्कार से पहले इस खास स्क्रीनिंग की तैयारी की, जो 12 मार्च को होने वाली है.
A 1647-seater venue is sold out in Los Angeles, USA on the 342nd day of #RRRMovie release. 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
— RRR Movie (@RRRMovie) March 2, 2023
It's heartwarming to see the audience waiting in a long queue to get inside. ❤️❤️ @BeyondFest @am_cinematheque @VarianceFilms @sarigamacinemas pic.twitter.com/dBlw4eFaXA
आरआरआर एक बार फिर दिखा फैंस में क्रेज
बता दें, 'आरआरआर' के 'नाटू नाटू' गाने को ऑस्कर 2023 के लिए बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. एक और रोमांचक खबर ये है कि इस गाने को गायक राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव मंच पर लाइव परफॉर्म करेंगे. 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन 12 मार्च को लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में होगा. राजामौली, एनटीआर, चरण और 'आरआरआर' की पूरी टीम ग्रैंड नाइट में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
Tonight, in LA, for your consideration: Best Original Song, "Naatu Naatu".#RRRMovie is back in 275+ theaters tomorrow, bring your dancing shoes. pic.twitter.com/gDEl63JcQ4
— Variance Films (@VarianceFilms) March 2, 2023
'आरआरआर' (RRR) क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन की काल्पनिक कहानी पर आधारित है, जिसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर ने लीड रोल प्ले किया है. 25 मार्च, 2022 को भारत के सिनेमाघरों में ये फिल्म रिलीज हुई, इसके बाद जापान और अमेरिका में भी इसे रिलीज किया गया. फिल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन, श्रिया सरन जैसे कलाकार भी नजर आए.
300 करोड़ रुपये के बजट पर बनी फिल्म 'आरआरआर' (RRR) ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 1500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बावजूद दर्शक अभी भी 'आरआरआर' को बड़े पर्दे पर देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: