(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NTR 30: जूनियर एनटीआर की 'एनटीआर 30' को बनाने में मेकर्स ने झोंकी सारी ताकत, फिल्म की टीम से जुड़ा ये खास शख्स
NTR 30: जूनियर एनटीआर की फिल्म एनटीआर 30 की टीम को हॉलीवुड के मशहूर वीएफएक्स सुपरवाइजर Brad Minnich ने जॉइन कर लिया है.
NTR 30 VFX: ऑस्कर विनर फिल्म आरआरआर की सक्सेस के बाद इंडस्ट्री में जूनियर एनटीआर का कद और ऊंचा हो गया है. अब जूनियर एनटीआर अपनी नई फिल्म एनटीआर 30 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसमें जाह्नवी कपूर कपूर भी नजर आएंगी. वह इस मूवी से तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. वहीं, मेकर्स 'एनटीआर 30' को बड़े स्तर पर बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस फिल्म की टीम से हॉलीवुड के फेमस वीएफएक्स सुपरवाइजर Brad Minnich जुड़ गए हैं.
एनटीआर 30 से जुड़ा ये शख्स
Brad Minnich ने 'एनटीआर 30' की टीम को जॉइन कर लिया है और काम भी शुरू कर दिया है. प्रोडक्शन हाउस युवासुधा आर्ट्स के ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की गई है, जिसमें डायरेक्टर कोराताला शिवा के साथ Brad Minnich बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेकर्स जूनियर एनटीआर की फिल्म का निर्माण एक बड़े स्केल पर कर रहे हैं. फिल्म के विजुअल को बेहतर बनाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है.
#BradMinnich will be the VFX supervisor for crucial sequences in #NTR30 💥💥
— Yuvasudha Arts (@YuvasudhaArts) March 28, 2023
Get ready for a stunning visual treat on the Big Screens 🤩#NTR30Begins@tarak9999 #JanhviKapoor #KoratalaSiva @NANDAMURIKALYAN @anirudhofficial @NTRArtsOfficial pic.twitter.com/UZFuUcW2V4
इन फिल्मों के लिए काम कर चुके हैं ब्रैड
मालूम हो कि इससे पहले Brad Minnich कई ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड फिल्मों के लिए काम कर चुके हैं जिसमें 'जस्टिस लीग' (2021), 'द गॉड लॉर्ड बर्ड' (2020), 'एक्वामैन' (2018), 'बैटमैन वर्सेस सुपरमैन' (2016) जैसी फिल्में शामिल है. 'एनटीआर 30' पहली इंडियन फिल्म है, जिसके लिए ब्रैड काम कर रहे हैं.
इस दिन रिलीज होगी 'एनटीआर 30'
गौरतलब है कि जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म एनटीआर 30 अगले साल 5 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ये जूनियर एनटीआर की पहली सोलो पैन इंडिया फिल्म है, जिसे तेलुगू के साथ-साथ तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा. जूनियर एनटीआर की पिछली फिल्म आरआरआर के 'नाटू नाटू' को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. इसके अलावा गाने ने गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड अपने नाम किया था.
यह भी पढ़ें-6 फिल्में फ्लॉप होने से डर गई थीं प्रियंका चोपड़ा, बोलीं- 'मैं नेपो किड नहीं हूं मेरे पास सपोर्ट नहीं था'