Oscars 2023: जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म आरआरआर का गाना नाटू-नाटू पूरी दुनिया में छाया हुआ है. फिल्म का ये सॉन्ग 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेट हुआ है. अगले कुछ दिनों में पता चल जाएगा कि इस गाने को ऑस्कर अवॉर्ड मिलता है या नहीं. इस बीच जूनियर एनटीआर ने बताया कि वह ऑस्कर के मंच पर नाटू-नाटू गाने पर राम चरण के साथ परफॉर्म करेंगे कि नहीं.


क्या ऑस्कर इवेंट में डांस परफॉर्म करेंगे जूनियर एनटीआर? 
KTLA के साथ बातचीत में जूनियर एनटीआर से पूछा गया कि क्या वह राम चरण के साथ ऑस्कर इवेंट के दौरान नाटू-नाटू गाने पर डांस परफॉर्म करेंगे? इसके जवाब में एक्टर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि ऐसा हो रहा है. मैं इसके होने का इंतजार कर रहा था, लेकिन दुर्भाग्य से हमारे पास प्रैक्टिस करने का टाइम नहीं था और हम दुनिया के सबसे बड़े मंच पर बिना तैयारी के नहीं जाना चाहते थे.


नाटू-नाटू सॉन्ग परफॉर्म करेंगे ये सितारे
जूनियर एनटीआर ने आगे कहा, 'हम बिजी थे. मैं बिजी था और राम चरण अपने पहले के कमिटमेंट्स को लेकर बिजी थे. मुझे नहीं लगता कि हम परफॉर्म करेंगे, लेकिन हमारे म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरावानी, सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और मेरे भाई काल भैरव सॉन्ग परफॉर्म करेंगे. मुझे लगता है कि ऑडियंस के बीच बैठकर गाना देखना मेरे लिए अच्छा होगा क्योंकि जब मैं उस क्लिप को देखता हूं, तो मेरे पैरों में फिर से दर्द शुरू हो जाता है'. 


ऑस्कर में नॉमिनेट हुआ नाटू-नाटू गाना
बताते चलें कि एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म आरआरआर का गाना नाटू-नाटू बहुत बड़ा हिट साबित हुआ है. इस गाने को एमएम कीरावानी ने कंपोज किया है. 'नाटू-नाटू' ऑस्कर में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी के लिए नॉमिनेट हुआ है. पिछले दो दशकों में 'आरआरआर' पहली इंडियन फिल्म है, जो एकेडमी अवॉर्ड में नॉमिनेट हुई है और 'नाटू-नाटू' पहला इंडियन सॉन्ग है, जिसे ऑस्कर में नॉमिनेशन मिली है.


यह भी पढ़ें-क्या तमिल फिल्म इंडस्ट्री ने किया Ileana D Cruz को बैन? प्रोड्यूसर ने एक्ट्रेस पर लगाया ये गंभीर आरोप!